Home Breaking News नोएडा में दौड़ेगी ई-बाइक, जानिए क्या होगा किराया और फायदा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में दौड़ेगी ई-बाइक, जानिए क्या होगा किराया और फायदा

Share
Share

नोएडा। लास्टमाइल कनेक्टिविटी के तहत प्राधिकरण ने 350 इलेक्टिक बाइक खरीदने व संचालन का फैसला लिया है। शहरवासी दो रुपये प्रति मिनट की दर से इसे किराये पर ले सकेंगे। योजना अगले माह लांच की जा रही है। इसके लिए प्राधिकरण ने सेक्टर-6, 14, 16 ए फिल्म सिटी, 38ए , 60, 62, 63, 67 समेत 62 स्थापनों पर डाकिंग प्वाइंट यानी पार्किंग स्थल बनाए हैं।

प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि शहरवासियों के बीच इलेक्टिक बाइक की बढ़ती मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके लिए उन फर्मों से बातचीत की जा रही है जो इस तरह की बाइक बेचती है। दिल्ली व गुरुग्राम में इस तरह की सेवा चल रही है। बाइकों के संचालन के लिए प्राधिकरण एक एजेंसी का चयन करेगा।

यह वाहनों व पार्किंग स्थलों को जोड़कर एक मोबाइल एप्लीकेशन तैयार करेगा। इसका प्रयोग उपयोगकर्ता आसानी से कर सकेंगे। अभी यह तय नहीं किया गया है कि प्रत्येक डार्किंग स्टेशन से कितनी बाइक चलाई जाएंगी। एप्लीकेशन के जरिये ई-बाइक बुक कराना, किराया देना व कंपनी को रिकार्ड मेंटेन करने में मदद मिलेगी। योजना से प्राधिकरण को राजस्व मिलेगा। बाइकों का संचालन करने वाली कंपनी को डाकिंग स्टेशनों पर करीब 50 वर्गफीट के विज्ञापन का अधिकार दिया जाएगा, जिससे वह बाइकों के संचालन व उनका रखरखाव का काम करेगी।

कम दूरी तय करने के लिए होगा बेहतर विकल्प

शहर की सार्वजनिक परिवहन जरूरतों को पूरा करने के लिए मेट्रो, बस की सेवा हैं, लेकिन कम दूरी तय करना एक चुनौती है क्योंकि यात्रियों को ई-रिक्शा, आटो, साइकिल-रिक्शा पर जगह साझा करने का सहारा लेना पड़ता है। यही नहीं उन्हें जाम का सामना भी करना पड़ता है। इसको देखते हुए ही प्राधिकरण ई-बाइक योजना लेकर आ रहा है, जिससे कम दूरी आसानी से तय की जा सकेगी।

See also  Aaj Ka Panchang, 12 December 2024 : आज मार्गशीर्ष शुक्ल द्वादशी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...