राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में ठगों ने 90 हजार रुपये प्रतिमाह कमाने का लालच देकर एक व्यक्ति से 6 लाख 10 हजार रुपये की ठगी कर ली। इस संबंध में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ एक्सप्रेस वे थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में गाजियाबाद निवासी पीड़ित राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सेक्टर-135 स्थित एक कंपनी के निदेशक प्रभाकर राय और कर्मचारी तरुण गुप्ता ने उनसे 6.10 लाख रुपये की ठगी की है। राजेश का कहना है कि कुछ समय पहले प्रभाकर और तरुण ने उनके मोबाइल पर कॉल की थी।
आरोपियों ने बताया था कि उनका कार लीजिंग का कारोबार है। इस व्यापार में निवेश करने पर निवेशक को प्रतिमाह 90 हजार रुपये दिए जाते हैं। आरोपियों के झांसे में आकर राजेश ने बैंक से लोन लेकर गाड़ी खरीदने की तैयारी कर ली। आरोपियों ने उनसे कहा कि उनकी एक डीलर से अच्छी जान पहचान है। वह कम कीमत में गाड़ी दिला देगा। इस पर पीड़ित ने आरोपियों की कंपनी के खाते में छह लाख दस हजार रुपये जमा कर दिये। आरोप है कि पैसे लेने के बाद आरोपियों ने न तो कार खरीदी और न ही राजेश को पैसे दिये।
आरोपी प्रभाकर राय ने कहा कि वह कोरोना वायरस का प्रभाव कम होते ही पैसे वापस कर देंगे। फिर आरोपियों ने अपना मोबाइल बंद कर लिया और कंपनी का ताला लगाकर फरार हो गए। जब पीड़ित कंपनी पहुंचा तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।