Home Breaking News नोएडा मेट्रो के एक्वा लाइन विस्तार को यह कंपनी सामने आई
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा मेट्रो के एक्वा लाइन विस्तार को यह कंपनी सामने आई

Share
Share

नोएडा : एक्वा लाइन मेट्रो के नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए ग्रेटर नोएडा सेक्टर-दो तक 9.605 किलोमीटर के विस्तार के निर्माण के लिए मंगलवार को फाइनेंशियल बिड खोली गई। इसमें जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में सामने आई है। कंपनी की तरफ से निर्धारित लागत से 5.32 फीसद अधिक की बिड डाली गई है। सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए ग्रेटर नोएडा सेक्टर-दो तक एक्वा लाइन विस्तार का यह कार्य सेक्टर-51 से नालेज पार्क-पांच तक एक्वा लाइन के 14.95 किलोमीटर विस्तार का हिस्सा है। जिसे दिसंबर 2019 में प्रदेश सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया था। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) द्वारा मई 2021 के अंत में इस परियोजना के साढ़े नौ किलोमीटर के हिस्से को पूरा करने के लिए बिड मांगी थी। एनएमआरसी की तरफ से परियोजना के इस खंड का निर्माण दो वर्ष में 563.04 करोड़ रुपये में करने की बिड के लिए आवेदन मांगे थे। 28 दिसंबर को खोली गई बिड में सबसे कम पैसे में इस कार्य को करने की बिड जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने डाली थी। उन्होंने 592.99 करोड़ रुपये की बिड डाली। दूसरे नंबर पर अशोका बिल्डकान ने 646.97 करोड़ रुपये की बिड डाली थी। वहीं बिड में शामिल सैम इंडिया बिल्टवेल को अयोग्य करार दिया गया।

एक्वा लाइन विस्तार परियोजना के इस हिस्से में पांच एलिवेटेड स्टेशन का निर्माण नोएडा सेक्टर-122, सेक्टर-123, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-चार, ईकोटेक-12 और ग्रेटर नोएडा सेक्टर-दो में किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि नए वर्ष की शुरुआत में अनुबंध करने के साथ निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। बिड में शामिल होने वाली सैम इंडिया को अयोग्य घोषित किया गया है, जबकि यह कंपनी दिल्ली मेट्रो और लखनऊ मेट्रो के साथ नोएडा की एक्वा लाइन के लिए सिविल परियोजनाओं का कुछ काम कर चुकी है।

See also  दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में घरेलू खर्च को लेकर हुआ विवाद तो बेटे ने सौतेली माँ को लगाई फांसी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...