नोएडा: नोएडा सेक्टर- 44 के छलेरा गली नम्बर-1 से 32 वर्षीय राकेश सैनी 23 जुलाई की सुबह अचानक लापता हो गया, परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की लेकिन लापता राकेश सैनी को ढूंढ नहीं पाए, आपको बता दें कि लापता राकेश सैनी अपनी बहन गुड्डी सैनी के यहां छलेरा गली नम्बर 1 में रहता था, जिसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं बताई जा रही है।
26 जुलाई को परिजनों ने सेक्टर-39 पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस लापता राकेश सैनी की तलाश में जुटी हुई है। अभी तक राकेश सैनी का कोई अता पता नहीं चला है। परिजनों ने लोगों से ढूंढने की गुहार लगाई है। राकेश सैनी को ढूंढने वाले शख्स के लिए परिजनों ने 2100 रुपए के इनाम की भी घोषणा की है।