Home Breaking News नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों के बैंक खातों से रुपये निकालने वाले गिरोह की महिला ठग को किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों के बैंक खातों से रुपये निकालने वाले गिरोह की महिला ठग को किया गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। साइबर सेल ने नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों के बैंक खातों से रुपये निकालने वाले गिरोह की महिला ठग को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस महिला के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। महिला के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में दो केस दर्ज हैं।

बरौला गांव में रहने वाले मोहित द्विवेदी ने 10 मार्च को पुलिस को शिकायत दी थी कि कुछ लोगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे संपर्क किया। फिर उनके बैंक खाते की डिटेल लेकर करीब डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद आरोपियों ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया था। आरोपियों ने बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। इसी तरह ठगों ने सर्फाबाद गांव में रहने वाले अमित कुमार गुप्ता से भी ठगी की थी। उन्हें नौकरी लगवाने का झांसा देकर बैंक में कंपनी की तरफ से खाता खुलवाने का झांसा दिया गया। फिर उनके पुराने खाते की डिटेल लेकर 40,398 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर मामले को साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया था। साइबर सेल प्रभारी बलजीत सिंह और उनकी टीम ने सूचना के आधार पर शुक्रवार रात दिल्ली के रोहिणी की रहने वाली नाजनीन को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उनका गिरोह खुद को नौकरी की जानकारी देने वाली वेबसाइट का कर्मचारी बताता है। इसके बाद नौकरी दिलाने के बहाने पीड़ित से 10 रुपये का ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए कहते हैं। इसके बाद आरोपी पीड़ित का खाता हैक करके पैसे निकाल लेते हैं। पुलिस महिला के अन्य साथियों की तलाश कर रही है। गिरोह में 12 लोग शामिल हैं। उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

See also  युवती को मारकर शव दफनाने के मामले में उन्नाव SP की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही बरतने पर शहर कोतवाल को किया सस्पेंड
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...