Home Breaking News न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश और पाकिस्तान में सीमित ओवरों की श्रृंखलाओं के लिए रवाना
Breaking Newsखेल

न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश और पाकिस्तान में सीमित ओवरों की श्रृंखलाओं के लिए रवाना

Share
Share

न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम सोमवार को ऑकलैंड से बांग्लादेश के लिए रवाना हुई, जहां उसे ढाका में पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में भाग लेना है। टॉम लैथम की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम एक सितंबर से शुरू होने वाली सीरीज से पहले एक प्रैक्टिस मैच खेलेगी। दस सितंबर तक चलने वाली इस सीरीज के सभी मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

टीम इसके बाद पाकिस्तान रवाना होगी जहां रावलपिंडी और लाहौर में उसे क्रमश: तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर को होना है। ऐसे में दोनों देशों के बीच ये सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप के मैच यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेले जाएंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्रतिबद्धता वाले कई खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है, इसलिए केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन जैसे खिलाड़ी इन दौरों पर टीम के साथ नहीं होंगे। खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी टीम के सदस्यों में कोविड-19 के मामले आने के बाद मई में आईपीएल सीजन को निलंबित कर दिया गया था। 2021 सीजन के बचे हुए मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे।

See also  प्रियंका चोपड़ा ने 7 करोड़ में बेच दिए अपने दो घर, लाखों की लीज पर मुंबई में लिया नया दफ्तर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...