Home Breaking News पंचायत चुनाव को हत्याकांड के फरार आरोपित कर सकते प्रभावित, अविलंब गिरफ्तारी का आदेश
Breaking Newsअपराधबिहारराज्‍य

पंचायत चुनाव को हत्याकांड के फरार आरोपित कर सकते प्रभावित, अविलंब गिरफ्तारी का आदेश

Share
Share

मुजफ्फरपुर। हत्याकांड में फरार आरोपित आगामी चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। उनकी गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस के लिए एक सबक है। इस पर पुलिस मुख्यालय ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। सभी एसपी/एसएसपी को पत्र भेजा है। कहा कि अविलंब फरार आरोपितों को गिरफ्तार करें। इसके लिए थानावार विशेष टीम का गठन करें। आदेश के अनुसार की गई कार्रवाई से मुख्यालय को अवगत कराने को कहा गया है।

बताया गया कि हाल में डीजीपी ने सभी जिलों के आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की थी। इसमें पाया गया कि औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, अरवल, बक्सर, शिवहर, बगहा, मधुबनी और मुंगेर में हत्याकांड में फरार आरोपितों की गिरफ्तार लगभग शून्य है। कैमूर, सीतामढ़ी, बेतिया, समस्तीपुर, किशनगंज, कटिहार, अररिया और लखीसराय में भी कार्रवाई अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। इस संबंध में पूर्व में भी कई बार आदेश जारी किया जा चुका है। बावजूद इसके कोई कार्रवाई की नहीं की गई।

See also  महाकुंभ की तैयारियों पर डीएम का सख्त निर्देश
Share
Related Articles