Home Breaking News पति अभिनव संग गोवा में यूं इंजॉय कर रहीं रुबीना दिलैक, Beachwear में शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

पति अभिनव संग गोवा में यूं इंजॉय कर रहीं रुबीना दिलैक, Beachwear में शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें

Share
Share

टीवी दुनिया के बेस्ट कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला इन दिनों अपने वीडियो म्यूजिक ‘तुमसे प्यार है’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। फैन्स रुबीना -अभिनव के इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। दर्शकों को इनकी बीच की केमिस्ट्री  खूब पसंद आई। रुबीना और अभिनव इन दिनों अपने गाने के प्रोमोशन में बिजी हैं। इसी बीच रुबीना का एक इंटरव्यू काफी चर्चे में हैं, जिसमें उन्होंने अपने पति अभिनव के सेक्स अपील को लेकर अपनी फीलिंग जाहिर की हैं।

रुबीना हमेशा फ्रेश लगते हैं पति अभिनव

रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन से हुई बातचीत के दौरान जब रुबीना से पूछा गया कि  तीन साल की शादी में वह अब अपने पति अभिनव को ‘कितनी सेक्सी’ लगती हैं? क्या अब सिर्फ प्यार ही रह गया और सेक्स अपील कम हो गई है?  इस पर रुबीना दिलैक कहती हैं, “हे भगवान, मैं आपको बता दूं कि हर बार जब भी मैं उसे देखती हूं, तो वह एकदम फ्रेश लगता है, वह हमेशा वॉव (wow) लुक में रहता है।

रुबीना हमेशा पति से कहती हैं ये बात 

रुबीना आगे कहती हैं कि “मैं हमेशा उससे कहती हूं, रिश्तों को बनाए रखने में बहुत मेहनत लगती है। यहां तक कि कभी-कभी जब आपका ‘आई लव यू’ कहने का मन नहीं होता है या आपको ‘मुझे तुमसे प्यार है’ दोहराने का मन नहीं करता है, तो भी आपको वह प्रयास करते रहना चाहिए। इसे बार-बार कहना होगा और कुछ यूनिक ट्राई करना होगा ताकि आपका जोश कभी न हो और यह बार-बार फील देता रहे। रिश्ते संभालना वाकई में एक भारी-भरकम काम है।”

See also  CDS बिपिन रावत के निधन के बाद पहली बार सभी आर्मी कमांडरों की बैठक, ये है मुद्दा

और भी सेक्सी के होते जा रहे हैं अभिनव

अपने पति अभिनव की तारीफ करते हुए रुबीना आगे कहती हैं कि समय के गुजरने के साथ-साथ वह और भी सेक्सी होता जा रहा है। कुछ ऐसा है जो हम दोनों को जोड़ रहा है। जितना वह मैच्योर हो रहा है उसकी सेक्स अपील दिन प्रतिदिन उनता ही निखरता और बढ़ती जा रही है।

रुबीना और अभिनव की शादी और बिग बॉस एंट्री

रुबीना और अभिनव ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में शादी की थी। इस जोड़ी की शादी के तीन साल हो गये हैं। हाल ही में इस कपल ने वर्चुअली अपनी शादी की तीसरी सालगिराह सेलिब्रेट किया था। शादी के बाद इन दोनों ने एक साथ ‘बिग बॉस 14’ के घर में एंट्री ली थी। रुबीना ने शो में बेहद उम्दा प्रदर्शन कर इस शो की विनर बनी थीं। रुबीना ने अपने करियर की शुरुआत ‘छोटी बहू’ सीरियल से की थी, फिलहाल वो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ सीरियल से सौम्य का किरदार निभा रही हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...