Home Breaking News पति के साथ हुए झगड़े के बाद फोन कर कहा- मैं नहर में कूद रही हूं, भाई पहुंचा तो बहन की मिली लाश, भांजी लापता
Breaking Newsअपराधपंजाबराज्‍य

पति के साथ हुए झगड़े के बाद फोन कर कहा- मैं नहर में कूद रही हूं, भाई पहुंचा तो बहन की मिली लाश, भांजी लापता

Share
Share

पति के साथ हुए झगड़े के बाद बुधवार दोपहर बेटी के संग मायके के लिए निकली महिला ने अपनी बेटी समेत नहर में छलांग लगा दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि पानी में बही बेटी का कोई सुराग नहीं लगा। छलांग लगाने से पहले महिला ने अपने भाई को फोन पर सूचना दे दी थी। मामला हरियाणा के अंबाला के गांव खैरा के पास का है।

सूचना मिलते ही तलाश में निकले भाई ने बहन को पानी से बाहर निकालकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बच्ची की तलाश की जारी है। मामले में पुलिस ने मृतका के भाई गुरप्रीत के बयान पर पति और सास-ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत केस दर्जकर तफ्तीश शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार कुछ साल पूर्व गांव लौटां की जगप्रीत कौर (30) की शादी पंजाब के पटियाला के गांव हरपालपुर निवासी गुरविंदर सिंह से हुई थी। उनकी एक आठ साल की बेटी हुसनकौर थी। पिछले कुछ समय से दंपती का मनमुटाव चल रहा था। इसी के चलते बीते दिन जब विवाद हुआ तो महिला ने मायके वालों को फोन कर बोल दिया कि मैं बहुत तंग हूं। इसके बाद गांव से करीब दो किलोमीटर दूर उसकी शादी कराने वाले बिचौलिए के परिवार के घर जाकर ठहर गई। भाई गुरप्रीत उसे समझाने के लिए वहां गया और वापस आ गया।

बुधवार सुबह उसने फिर अपने मायके फोन किया। कहा कि मैं नहर में कूदकर जान दे रही हूं। बहन की धमकी के बाद जब गुरप्रीत उसे ढूंढने निकला तो मल्लौर हेड के पास लोगों ने बताया एक महिला खैरा की तरफ गई है। खैरा के पास पहुंचा तो उसकी बहन नहर में मिली। उसने लोगों के सहयोग से उसको बाहर निकाला। तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। भांजी का कोई सुराग नहीं लगा था।

See also  इस बार 12 लाख 10 हजार में बिका लखनऊ में सोने का करवा, चांदी के बीकानेरी की भी मांग

बहन को पीटते थे पति और सास-ससुर

गुरप्रीत का आरोप है कि मेरी बहन को पति और सास-ससुर बुरी तरह पीटते थे। इसी से तंग आकर उसने ऐसा कदम उठाया। तीनों को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

नहर में कूदने से महिला की मौत और उसकी बेटी के लापता होने की घटना में मृतक के भाई गुरप्रीत के बयान पर उसके पति और सास-ससुर पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...