Home Breaking News पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी, लखनऊ में पिकनिक स्पाट में मिला लापता सर्राफ का अर्धनग्न शव
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेश

पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी, लखनऊ में पिकनिक स्पाट में मिला लापता सर्राफ का अर्धनग्न शव

Share
Share

लखनऊ। कल्याणपुर के खत्री क्षेत्र से चार दिन पूर्व लापता हुए सर्राफ नरेश वर्मा (50) का अर्धनग्न शव पिकनिक स्पॉट के जंगल में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे परिवारीजनोंं ने शव की शिनाख्त की। परिवारीजनों ने हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। वहीं, इंस्पेक्टर गुडंबा ने बताया कि परिवारीजन के आरोपों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। मृतक नरेश वर्मा के भतीजे गौरव वर्मा शिव सेना के उप राज्य प्रमुख हैं।

पिकनिक स्पाट में गुरुवार देर शाम लोग टहल रहे थे। इस बीच झाड़ियों से भीषण दुर्गंध आने पर लोगों ने नजदीक जाकर देखा। वहां शव पड़ा होने पर कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव मिलने की सूचना पर पहुंची खत्री निवासी पूनम वर्मा ने शव की शिनाख्त पति नरेश वर्मा के रूप में की। उन्होंने बताया कि बीते 16 अगस्त की सुबह पति रोजाना की तरह मार्निंग वाक पर निकले थे। करीब 10 बजे तक जब वह नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू की गई पर कुछ पता न चला। देर रात तक खोजबीन करते रहे पर कुछ पता नहीं चला था। इसके बाद थाने पहुंचकर पति की गुमशुदगी दर्ज कराई।

परिवारीजन ने बताया कि नरेश का शव अर्धनग्न मिला है। शरीर पर चोटों के निशान थे। उनकी हत्या की गई है। वहीं, इंस्पेक्टर गुडंबा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। नरेश की पत्नी और परिवारीजन किसी पर आरोप की बात से इंकार कर रहे हैं। वह जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर जांच की जाएगी।

See also  मंदिर में श्रद्धालुओं को विशेष समुदाय के युवक ने दौड़ा-दौड़कर डंडे से पीटा, 6 लहुलुहान, परिसर में मची भगदड़

शिवसेना उप राज्य प्रुमख ने बताया कि पड़ोसी से थी चाचा की पुरानी रंजिश : सर्राफ नरेश का शव जंगल में मिलने की सूचना पर शिव सेना के उप राज्य प्रमुख गौरव वर्मा उनके साथी मोहित वर्मा व अन्य लोग मौके पर पहुंचे। गौरव ने पड़ोसी पर हत्या की आशंका जताई है। गौरव ने बताया कि पड़ोसी से चाचा का कई साल पहले विवाद हुआ था। विवाद के बाद चाचा ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें दूसरा पक्ष जेल भी गया था। गौरव और उनके साथी मोहित ने बताया कि चाचा नरेश के शरीर पर चोटों के निशान हैं। उनकी हत्या की गई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...