Home Breaking News पिछले दो दिन बारिश और बर्फबारी के कारण जंगल की आग से राहत मिली, आज ओलावृष्टि के आसार
Breaking NewsUttrakhandउत्तराखंडराज्‍य

पिछले दो दिन बारिश और बर्फबारी के कारण जंगल की आग से राहत मिली, आज ओलावृष्टि के आसार

Share
Share

देहरादून। पिछले दो दिन पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश और बर्फबारी के कारण जंगल की आग से फौरी राहत मिली थी, लेकिन सोमवार को जंगल की आग फिर भड़क उठी। पिछले 24 घंटों में जंगल में आग के 42 मामले आए हैं। हालांकि, यह सभी मामले गढ़वाल मंडल के ही हैं, कुमाऊं में अभी राहत है। वन विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 24 घंटों में हुई आग की घटनाओं से कुल 89 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। पीसीसीएफ हॉफ राजीव भरतरी ने गढ़वाल मंडल में वन विभाग को ज्यादा मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज में सूखे पत्तों और झाड़ियों में सोमवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे आग भड़कने से अफरा तफरी मच गई। हालांकि, राजाजी टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों ने स्थानीय नागरिकों की मदद से आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया। आग उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में हिल बाईपास पर भीमगोड़ा से सटे जंगल में लगी। इस मौके पर वन प्रहरी प्रशांत शर्मा, ऋषभ कांत गिरी, हरिमोहन वर्मा आदि मौजूद रहे।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। वहीं, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। देहरादून में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।

See also  लखनऊ समेत चार दर्जन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश के आसार, यूपी में मौसम ने तेजी से ली करवट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...