पिता की मौत का बदला लेने के लिए हुई थी बीजेपी नेता की हत्या
ग्रेटर नॉएडा पुलिस और एसटीएफ ने बिसरख थाना क्षेत्र में हुए बीजेपी नेता सहित तिहरे हत्याकांड का सनसनीखेज खुलाशा किया है पुलिस ने इस दौरान तीन आरोपियों को अरेस्ट किया पुलिस के अनुसार अरुण यादव ने पिता की मौत का बदला लेने के लिए बीजेपी नेता की हत्या कराई थी इसके लिए सुन्दर भाटी के भतीजे अनिल को 10 लाख रुपए की सुपारी दी गयी थी सुन्दर भाटी के भतीजे अनिल भाटी ने हत्या के लिए 3 शार्प शूटर अर्रेंज कराये थे जिसमे नरेश तेवतिया मुख्य शार्प शूटर था।
पुलिस की गिरफ्त में नकाब में अपना चेहरा छुपाये खड़े ये तीनो शख्स ही बीजेपी नेता और उनके दोनों साथियो के आरोपी है दरसल ग्रेटर नॉएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में 16 नवंबर को अपनी फोर्टनेर से जा रहे बीजेपी नेता शिवकुमार यादव को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था इस दौरान उनके गनर और ड्राइवर को भी मौत के घाट उतार दिया गया था और बदमाश फरार हो गए थे तभी से पुलिस और एसटीएफ बदमाशों की तलाश में जुट गयी थी आज पुलिस ने इसका बड़ा ही सनसनी खेज खुलाशा किया पुलिस के अनुसार शिवकुमार की हत्या अरुण यादव ने कराई थी दरसल 2004 में अरुण यादव के पिता की एक्सीडेंट में मौत हो गयी थी लेकिन अरुण का मानना था की उसके पिता की हत्या शिवकुमार ने की है और हत्या को एक्सीडेंट बना दिया है इसलिए अरुण ने बदला लेने की वजह से योजना तैयार कर सुन्दर भाटी के भतीजे अनिल भाटी को शिवकुमार के हत्या की 10 लाख रुपए सुपारी दी और शॉप शूटर मुह्हैया कराये। जिसमे से 6 लाख रुपए दिए भी गए। इसके बाद इन सब लोगो ने मिलकर पूरी योजना बनाते हुए 16 नवम्बर को धर्मदत्त शर्मा की रेखि पर शार्प शूटर नरेश तेवतिया और उसके दो साथियो ने तिहरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दे दिया इस दौरान पिस्टल के प्रयोग किया गया था। अरुण यादव का एक भाई उत्तर प्रदेश पुलिस में एसआई है जो अभी अलीगढ में तैनात है उसकी भूमिका को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है।
फ़िलहाल पुलिस ने इस हत्या में शामिल तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है लेकिन इसमें अभी भी अनिल भाटी सहित दो शॉप शूटर फरार है जिनपर पुलिस के द्वारा 25-25 हज़ार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया है