Home Breaking News एक बार फिर 2 बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई |
Breaking Newsअपराध

एक बार फिर 2 बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई |

Share
Share

ग्रेटर नॉएडा के दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर 2 बाइक सवार बदमाशों से  मुठभेड़ हुई।  मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया और एक भागने में कामियाब रहा।  बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज थाना दादरी  गश्त कर रही तभी रूपवास बाये पास के पास 2 बाइक सवार जाते दिखाई दिए पुलिस को  संदिग्ध होने पर पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रोकना चाहा तो बाइक सवार दोनों बदमशो ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कारवाही में पुलिस ने फायरिंग की जिसमे एक बदमाश को पैर में गोली लगने के कारन एक बदमाश घायल हो गया और एक बदमाश अँधेरे के कारन भागने में कामियाब रहा। इस  बदमाश के पास से 1 बाइक और दो 315 बोर के तमंचे और खोका कारतूस मिले है। बदमाश का नाम  सुरजीत उर्फ  चिंटू है पुलिस के मुताबिक इस के ऊपर एक दर्जन से अधिक लूट और डकैती के मुकदमे है एवम सम्भवत थाना कविनगर से गैंगस्टर में लम्बे समय से फरार था

ग्रेटर नॉएडा में एक वार फिर बन्दूक की गोलियों से गुज उठा एक बार फिर पुलिस और बदमाशो की बन्दूक से आग निकली सुरु हुई और एक बार  फिर से पुलिस के सामने बदमाशो को मुह की खानी पड़ी दरसल ग्रेटर नॉएडा दादरी कोतवाली एरिया के रूपवास गांव के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था तभी पुलिस को कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए जिसपर पुलिस बदमाशों को रुकने के इसरा किया तो  बदमाशों ने  u टर्न लेते हुए पीछे बैठे बदमाश  ने फायर कर दिया और पुलिस की जवावी फायरिंग में एक  बदमाश को गोली लग गयी।  आप तस्वीरो में देखा सकते किस तरह ये बदमाश पुलिस की गोली लगने के बाद घायल हो गया है।  इस  बदमाश के पास से 1 बाइक और दो 315 बोर के तमंचे और खोका कारतूस मिले है। बदमाश का नाम  सुरजीत उर्फ  चिंटू है पुलिस के मुताबिक इस के ऊपर एक दर्जन से अधिक लूट और डकैती के मुकदमे है एवम सम्भवत थाना कविनगर से गैंगस्टर में लम्बे समय से फरार था

See also  हैवानियत की हद पार! पहले बहन का सिर काटा, फिर पूरे गांव में कटा हुआ सिर लेकर घूमता रहा शख्स

Buy Old Whois Data

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...