Home Breaking News पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक जितेंद्र पारदी बदमाश घायल और अन्य साथि गिरफ्तार |
Breaking Newsअपराध

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक जितेंद्र पारदी बदमाश घायल और अन्य साथि गिरफ्तार |

Share
Share
ग्रेटर नॉएडा कासना थाना क्षेत्र उस वक्त बदमाशों और पुलिस की गोलिओं से गूंज उठा जब रैकी करते घूम रहे कुछ बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दरअसल इनपुट के आधार पर नटमढ़िया गोलचक्कर के पास बाइक पर सवार आते देख इन्हे रोका तो ये भागने लगे पुलिस द्वारा पीछा करने पर फायिरंग करने लगे पुलिस की क्रॉस फ़ायरिंग में एक जितेंद्र पारदी बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि अन्य एक को ऐसे ही गिरफ्तार कर लिया। वही कॉम्बिंग कर कुछ देर वाकी और बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इनके पास से पुलिस ने एक बाइक, एक पिस्टल सहित एक थैला बरामद किया है। वही शुरूआती जाँच में पता चला है, कि पिछले महिने आईएएस के घर जो चोरी हुई थी इन्ही बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। वही इनका वाकी आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है।
 
 
तस्बीरों में दिख रही ये स्थित एनकाउंटर के बाद की है। दरअसल ग्रेटर नॉएडा के कासना पुलिस को मुखबिर द्वारा सुचना मिली कि कुछ बदमाश रैकी करते हुए घूम रहे है। जिसके बाद पुलिस ने अपनी कार्यवाही करते हुए नटमढ़िया गोलचक्कर के पास चैकिंग शुरू करदी उसी दौरान संदिग्ध स्थिति में बाइक पर सवार आते देख पुलिस ने इन्हे रोका तो ये भगने लगे। पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाश फायरिंग करने लगे। पुलिस द्वारा क्रॉस फायरिंग में एक जितेंद्र पारदी बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि एक अन्य और बदमाश गिरफ्तार कर लिया। वही कॉम्बिंग कर फरार दो बदमाशों को भी कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को पुलिस ने नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। और सभी का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है। 
 
वही पुलिस के आलाधिकारिओं की माने तो घायल बदमाश मध्यप्रदेश के ऊना जिला का निवासी है। और बीते महीने आईएसएस के घर चोरी की घटना को अंजाम भी इन्ही बदमाश ने दिया था। वही इनका वाकी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस ने इनके पास से एक बाइक, एक पिस्टल सहित थैला बरामद किया है। वही पुलिस इन सभी के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।  
   

वही डॉक्टर ने बताया कि यथार्थ अस्पताल से यहां एक जतिन उर्फ़ जितेंद्र को पुलिस द्वारा लाया गया है। जिसके पैर में दो घाव है। भर्ती करके इलाज किया जा रहा है। घायल की स्थिति सामान्य है। 
Buy Whois Data

See also  UP में BJP विधायक के सरकारी फ्लैट में युवक ने फांसी लगाई, मीडिया सेल में काम करता था मृतक
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...