Home Breaking News पुलिस की कस्टडी से फरार, आरोपी गिरफ्तार…
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस की कस्टडी से फरार, आरोपी गिरफ्तार…

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

औरंगाबाद। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीस हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी वर्ष 2010 में मध्यप्रदेश के जनपद राजगढ़ से पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार हो गया था। बताया गया है कि वर्ष 2010 में कपिल पुत्र गुलाब सिंह जाट निवासी मौहल्ला जंगलीपीर कस्बा व थाना औरंगाबाद बुलंदशहर को मध्य प्रदेश के जनपद राजगढ़ पुलिस द्वारा कोर्ट ले जाया जा रहा था।

वहीं चाय पीने के दौरान आरोपी हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी तलाश में कई स्थानो पर दबिश दी। लेकिन वह पुलिस को नहीं मिला। पुलिस उच्च अधिकारियों ने आरोपी कपिल पर 20 हजार का इनाम घोषित किया था। बुधवार की दोपहर औरंगाबाद पुलिस को सूचना मिली कि मध्य प्रदेश पुलिस गिरफ्त से फरार आरोपी अपने घर मौहल्ला जंगलीपीर आया हुआ है । औरंगाबाद इंस्पेक्टर रामसेन सिंह ने अपनी टीम के साथ आरोपी की घेराबंदी की तो वह पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा । इस दौरान 20 हज़ार के इनामी कपिल को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। इंस्पेक्टर औरंगाबाद रामसेन सिंह ने बताया है कि उक्त अपराधी औरंगाबाद पुलिस द्वारा भी कई बार जेल जा चुका है।

See also  वैज्ञानिक सर्वे के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, मुस्लिम पक्ष की रोक की मांग
Share
Related Articles