Home Breaking News पुलिस प्रशासन की अनदेखी…
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस प्रशासन की अनदेखी…

Share
Share

उत्तर प्रदेश मैं इस समय पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते महिलाओं के ऊपर होने वाले बलात्कार के मामलों मैं न्याय मिलता कम ही दिखता है जिसकी बजह से मथुरा की एक बलात्कार पीड़ित महिला ने न्याय नही मिलने के कारण मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन को लिखित मैं गुहार लगाई है कि उसे इक्षा मृत्यु का आदेश दिया जाय ताकि बो अपने साथ हुई घटना के वाद खुदखुशी कर चैन की नींद सो सके ।

आपको बता दें कि मथुरा के एसएसपी ऑफिस पर गुहार लगाने आई ये वो पीड़ित महिला है जिसकी सादी कुछ साल पहले मथुरा के थाना हाइवे इलाके की कॉलोनी गोपाल नगर मैं संकर लाल के पुत्र विपिन उर्फ सोनू के साथ हुई थी जिसकी सादी के वाद पीड़िता को पता चला कि उसका पति दिमागी रूप से कमजोर मंद बुद्धि है जिसके बाद पीड़िता के देवर और उसकी बुआ के लड़के ने इसके पति के मंद बुद्धि होने का फायदा उठाते हुए पीड़िता के साथ साथ कई महीने तक लगातार बलात्कार की घटना को अंजाम दिया मगर जब भी पीड़ित महिला उनका विरोध या परिजनों से शिकायत करती तो ससुराली जन उसे समझा कर या धमकी देकर चुप रहने पर मजबूर कर देते जिससे पीड़िता को इन्ही दोनो के द्वारा एक बच्चा भी पैदा हुआ मगर जब उसकी यही हालत लगातार जारी रही तो उसने इसकी शिकायत किसी तरह दे अपने बहिन बहनोई से की और उनके साथ चली गई मगर ससुरालियों ने उसके बच्चे को अपने पास ही रख लिया और काफी परेशान करने लगे जिसके बाद पीड़िता ने 12 मई को पुलिस चौकी पन्ना पोखर पर शिकायत की तो वहां पर मौजूद दरोगा ने भी उसे धमकाया और चुप रहने को कहा तो फिर पीड़ित महिला ने हाइवे थाने मैं जाकर 14 मई को थाने मैं जाकर अपनी पीड़ा सुनाई मगर वहां भी उसकी सुनवाई नही हुई तो उसने अपनी शिकायत 22 मई को एसएसपी से की जिसकी शिकायत से डर कर आरोपियों मैं से एक बुआ के लड़के योगेस उर्फ मोनू ने यमुना मैं कूदकर आत्म हत्या कर ली मगर उसके वाद भी पीड़ित और उसके बहिन बहनोई को उसके ससुरालियों द्वारा उसकी हत्या के मामले मे फसाने की कोसिस की गई जिसके बाद उसके ऊपर दबाव बनाए जाने की कोसिस की जा रही है कि तुम अपना केश बापस ले लो जबकि पुलिस भी अभी तक इस मामले मे कुछ खास कार्यवाही नही कर सकी तो आखिर मैं बलात्कार पीड़िता ने सरकार से गुहार लगाई है कि अब बो कई महीनों से बेघर होने के बाद दर दर की ठोकरें कहकर दुखी होकर अंदर से बुरी तरह से टूट चुकी है और जीना नही चाहती है इसी लिए उसे सरकार और प्रशासन इक्षा मृत्यु की परमिशन दे ताकि वो इस संसार से हमेशा के लिए चली जाय और यहां पर उसके ऊपर होने बाले अत्याचारों से मुक्ति मिल सके ।

See also  तिहाड़ जेल में क्या फिर होने वाली थी गैंगवार? 3 तीन फिट गड्ढा में मिले मोबाइल और हथियार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...