Home Breaking News पुलिस रही तैनात, रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन रहा फ्लॉप
Breaking Newsहरियाणा

पुलिस रही तैनात, रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन रहा फ्लॉप

Share
Share

संयुक्त किसान मोर्चा के समर्थन में ट्रेड यूनियन के आह्वान पर रेलवे स्टेशन पर विरोध दिवस मनाने की घोषणा के चलते दिनभर भट्टू रेलवे स्टेशन पर पुलिस तैनात रही। डीएसपी अजायब सिंह व थाना प्रभारी ओमप्रकाश चुघ ने रेलवे स्टेशन पर कई बार निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। लेकिन स्टेशन पर ट्रेड यूनियन का प्रदर्शन न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली। यहां पर कोई प्रदर्शनकारी नहीं पहुंचे। बढ़ती महंगाई व सरकार की निजीकरण नीति के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के समर्थन में ट्रेड यूनियन ने किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों को रेलवे स्टेशन पर एकत्रित होकर विरोध दिवस मनाने का आह्वान किया था। जिसके चलते सोमवार को रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शन किया जाना तय था। थाना प्रभारी ओमप्रकाश चुघ ने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन पर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर रखी थी। लेकिन सांय तक कोई प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंचे। किसान सभा आज फूंकेगी विधायक का पुतला

अखिल भारतीय किसान सभा मंगलवार को विधायक दुड़ाराम का पुलता फूंकेगी। यह जानकारी देते हुए कामरेड विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर विधायक दुडाऱाम ने सरकार का समर्थन कर किसानों के साथ विश्वास घात किया है। जिसके विरोध स्वरूप किसान सभा मंगलवार को भट्टूकलां मार्केट कमेटी कार्यालय के समक्ष विधायक का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि किसान समर्थक होने का दावा करने वाले विधायक ने किसानों की आवाज को दर किनार कर सरकार का समर्थन किया है। अब किसान विधायक की इस दोगली नीति को समझ चुके है। जिसके चलते विधायक का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

See also  यूपी विधानसभा सचिवालय में कर्मचारियों के जींस-टीशर्ट पहनने पर लगी रोक, आदेश जारी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...