नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर : जहांगीराबाद के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष साबिर अंसारी का शनिवार को बीमारी के चलते निधन हो गया, परिजनों के मुताबिक करीब 65 वर्ष साबिर अंसारी कुछ समय से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उन्हें बुलंदशहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली उनके निधन पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी दोपहर की नमाज के बाद गमगीन मोहल्ला में उन्हें कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया साबिर अंसारी वर्ष 2000 से 2005 तक चेयरमैन रहे।