ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के गांव बादलपुर में गांव की मूलभूत समस्याओं को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन एवं आदर्श युवा समिति के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर समस्याओं के समाधान पर चर्चा की बैठक करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में की गई ।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आनेवाले गांव बादलपुर में विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के गांव के साथ सौतेला व्यवहार के कारण मुलभुत समस्याओं के अंबार लगे हुए हैं चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि गांव में पिछले लंबे समय से गांव के मुख्य रास्तों की सफाई नहीं होने के कारण गंदगी के अंबार लगे हुए हैं गांव में अधिकतर स्ट्रीट लाइट सालों से बंद पड़ी है गांव में बने भव्य पार्क में गंदगी एवं झाड़ियों के कारण विषैले जीव-जंतु पनप रहे हैं गांव में नियुक्त सफाई कर्मचारी भी लंबे समय से सफाई का कार्य नहीं कर रहे हैं नाली की सफाई नहीं होने से गांव का गंदा पानी गांव के मुख्य रास्तों पर बह रहा है जिसके कारण गांव के लोगों का आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है
संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर में बताया कि अगर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में जल्द इन सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन एवं ग्रामीण मिलकर आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी ।
आदर्श सेवा समिति के संस्थापक सदस्य दीपक नागर ने बताया कि बैठक के दौरान गांव की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई आदर्श युवा समिति पिछले कई वर्षों से गांव के विकास का कार्य कर रही है लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपेक्षा के कारण गांव के विकास के बहुत सारे कार्य लटके हुए हैं ।
इस दौरान-संगठन की कोर कमेटी के सदस्य बलराज हूण, नीरज भाटी, रोहित नागर, अजब सिंह नागर, सुमित बीडीसी ,प्रवेश सागर, राहुल नागर ,मनोज नागर,रिशु चौधरी , आनन्द नागर आदि लोग उपस्थित रहे