अंकुर अग्रवाल की रिपोर्ट
गाजियाबाद: पेरेंट्स एसोसिएशन के भूख हड़ताल खत्म होने के बाद सभी अभिभावकों ने आज से फिर आंदोलन करना शुरू कर दिया है। आज सभी पेरेंट्स शास्त्री नगर स्कूल पर इकट्ठा हुए जहां उन्होंने स्कूल के बाहर मोमबत्ती जलाकर अपना विरोध प्रकट जारी किया। इसी दौरान वहां पर पहुंची पुलिस से अभिभावकों की नोकझोंक भी हुई । जिसके बाद सभी अभिभावकों ने स्कूल के मेन गेट पर मोमबत्ती जलाकर अपना विरोध प्रकट किया।
अभिभावकों ने कहा कि प्रशासन हमें दबाने की कोशिश करें पर हम दबने वाले हैं। अभिभावकों ने बताया कि हम शांतिपूर्ण तरीके से अपने मार्च को कर रहे हैं पर फिर भी पुलिस और प्रशासन हमको डरा रहा है पर हम डरने वाले नहीं हैं । स्कूल जहां एक परिवार की बात करता है कि हम सब स्कूल के परिवार के समान हैं पर जब पीस लेने की बारी आती है तब यह परिवार कहां जाता है आज हमारे पास खाने को पैसे तक नहीं है पर स्कूल लगातार हम पर दबाव बना रहा है कि हम फीस जमा करें तनख्वाह टाइम पर नहीं मिल रही है अगर मिल रही है तू भी आधी घर चलाएं या स्कूल की फीस जमा करें ।
हमारा आंदोलन जारी रहेगा ।हम अपना आंदोलन को इसी प्रकार जारी रखेंगे जब तक सरकार हमारी बात नहीं मानती।