Home अपराध पेशी पर आये 3700 करोड़ घोटालेबाज को पुलिसकर्मिओं ने उसकी सुविधा अनुसार खिलाया खाना , एसएसपी लखनऊ ने छः पुलिसकर्मिओं को किया सस्पेंड
अपराधउत्तरप्रदेश

पेशी पर आये 3700 करोड़ घोटालेबाज को पुलिसकर्मिओं ने उसकी सुविधा अनुसार खिलाया खाना , एसएसपी लखनऊ ने छः पुलिसकर्मिओं को किया सस्पेंड

Share
Share

ऑनलाइन व्यापार मामले में एब्लेज कम्पनी द्वारा सोशल ट्रेड डॉट बिज नाम से ऑनलाइन पोर्टल बनाकर 3700 करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी अभिनव मित्तल को आज फरीदाबाद कोर्ट में लखनऊ पुलिस पेशी के लिए लेकर आई जिसके बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसने सभी को चौंका दिया दरअसल इतने बड़े घोटालेबाज अभिनव मित्तल को पुलिस ने उसके सुविधा अनुसार नोएडा सेक्टर 121 स्थित क्लिओ काउंटी वीआईपी जगह लाकर उसे खाना खिलाया इस बात की खबर जब यूपी के डीजीपी और एसएसपी लखनऊ को हुई तो तत्काल प्रभाव से 4 कांस्टेबल अरुण कुमार, अरुण, रमेश राजन सहित दो महिला कांस्टेबल प्रीति और सुशीला को सस्पेंड कर दिया जोकि इस मामले में संलिप्त थे। वही नोएडा पुलिस ने अपने किसी भी पुलिसकर्मी का इसमें कोई रोल न होने की बात कही है।

बता दें कि अगस्त 2015 में इसने एक कम्पनी को खड़ा किया जोकि एब्लेज कम्पनी द्वारा सोशल ट्रेड डॉट बिज नाम से ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा लोगों को सदस्य बनाकर लिंक शेयर करके ओपन कर लाइक के नाम पर लोगों से ठगी करता था।  अभिनव ने इसे डिजिटल इंडिया प्रोग्राम से जोड़कर लोगों ले सामने रखा था। सात लाख लोगों को अपना निशाना बनाकर मित्तल ने करीब 3700 करोड़ रुपए की ठगी की थी। आपको बता दें कि सोशल ट्रेड से पहले एल्बेज कम्पनी का कारोबार महज कुछ लाख रुपए ही था। और डेढ़ साल में ये कारोबार सोशल ट्रेड डॉट बिज नाम से ऑनलाइन पोर्टल बनाकर करोड़ो में अभिनव मित्तल खेलने लगा था। 

वही नोएडा पुलिस के आलाधिकारिओं का कहना है कि उन्हें 100 सूचना मिली कि 2017 में 3700 करोड़ रुपए घोटाले में मामले जेल गए अभिनव को लखनऊ पुलिस फरीदाबाद कोर्ट में पेशी के लिए लाई जिसके बाद आरोपी को सुबिधा अनुसार उसके घर नॉएडा सेक्टर 121 में स्थित क्लिओ काऊंटी में खाना खिलाने के लिए लेकर आई जबतक हमारी पुलिस वहां पंहुची तबतक वो वहां से निकल चुके थे। वही इस बात की जानकरी नोएडा पुलिस ने एसएसपी लखनऊ और डीजीपी को लेटर लिखकर दी। साथ ही नॉएडा के किसी भी पुलिसकर्मी का कोई रोल इसमें न होना बताया। 

See also  लखनऊ यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने हॉस्टल में फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या की
Share
Related Articles