नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर जनपद में वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु पराली, कूड़ा-करकट तथा कृषि अवशेष जलाने से रोकने के संबंध में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने 25 अक्टूबर कैम्प कार्यालय पर वरिष्ठ अधिकारियों के सााथ बैठक करते हुए जनपद में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यो/प्रयासों की विस्तृत रूप से समीक्षा की। उन्होंने वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से यह सुनिश्चित करायें कि क्षेत्र में कहीं भी कूड़ा-करकट, पराली एवं कृषि अवशेष किसी भी दशा न जलाया जाये।
उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए जनजागरूकता भी बढ़ायी जाये। साथ ही कूड़ा-करकट जलाये जाने की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए आग बुझाये जाने के साथ संबंधित दोषियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही करने तथा निर्धारित अर्थदण्ड की वसूली भी की जाये। कृत कार्यवाही का लाउडस्पीकर से एनाउन्समेन्ट कराते हुए प्रचार-प्रसार भी किया जाये ताकि लोगों में सजगता बनी रहे। ग्राम पंचायत एवं मुहल्लों में बाॅल पेंटिंग, मुनादि आदि के माध्यम से कूड़ा एवं पराली अवशेष नहीं जलाये जाने के संबंध में लोगों को जागरूक करायी जाए । उप कृषि निदेशक अपने स्तर से प्रचार वाहन के माध्यम से कृषि अवशेष नहीं जलाने के लिए किसानों को जागरूक करें।
जिलाधिकारी ने बैठक में यह भी कहा कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए एनजीटी के द्वारा सैटेलाइट आदि के माध्यम से माॅनिटरिंग की जा रही है तथा निरन्तर कार्यवाही हेतु कोर्डिनेट्स जनपद को भेजे जा रहे हैं। उच्च स्तर से कोर्डिनेट्स की 14 घटनायें जनपद में होने की सूचना के क्रम में प्रभावी कार्यवाही भी करायी गयी है। अतः जनपद में कहीं पर भी कूड़ा, पराली, कृषि अवशेष जलाये जाने की घटना प्रकाश में आने पर संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने ईओ, बीडीओ एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए उनके क्षेत्रों में कहीं पर भी कूड़ा-करकट नहीं जलाये जाने के लिए निर्देशित किया जाये। यदि इसके उपरान्त भी कूड़ा जलाये जाने के संबंध में सूचनायें प्राप्त होती है तो संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। बैठक में सीडीओ श्री अभिषेक पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 मनोज कुमार सिंघल, उप निदेशक कृषि आर0पी0 चौधरी सहित समस्त ईओ, बीडीओ एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।