Home Breaking News प्रदेश के हालात खराब, अब लेगी बड़ा फैसला सरकार, मंत्री सुबोध बोले 10 मई को लेंगे बड़ा फैसला
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

प्रदेश के हालात खराब, अब लेगी बड़ा फैसला सरकार, मंत्री सुबोध बोले 10 मई को लेंगे बड़ा फैसला

Share
Share

देहरादून। शासकीय प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण उत्तराखंड के गांवों तक पहुंच गया है। कोरोना कर्फ्यू के बावजूद संक्रमण का स्तर चिंता का विषय है। कोरोना प्रसार को रोकने के लिए सरकार 10 मई तक एक अहम फैसला लेगी।

गौरतलब है कि उत्‍तराखंड में कोरोना को लेकर हालत बेकाबू होते जा रहे हैं। बीते रोज उत्‍तराखंड में एक दिन के भीतर सबसे ज्यादा 9642 कोरोना के नए मरीज मिले। इसमें देहरादून में सर्वाधिक 3979, नैनीताल में 1342, यूएसनगर में 1286 और हरिद्वार में 768 व्‍यक्ति कोरोना संक्रमित हुए हैं। उत्तरकाशी में 531, अल्मोड़ा में 365, टिहरी गढ़वाल में 325, चमोली में 314, चंपावत में 214, पौड़ी गढ़वाल में 196, बागेश्वर में 117, पिथौरागढ़ में 111 और रुद्रप्रयाग में 94 मामले सामने आए हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में उत्‍तराखंड में 137 मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 67691 पहुंच गई है, जबकि संक्रमण दर 26 फीसद रही। वहीं, 4443 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

——————–

166 की जांच हुई, 39 पॉजिटिव

उप जिला चिकित्सालय मसूरी में शुक्रवार को 75 व्यक्तियों का एंटीजन टेस्ट किया गया। इसमें 15 लोग पॉजिटिव पाए गए। वहीं, 91 की आरटीपीसीआर जांच हुई, जिसमें 24 लोग पॉजिटिव मिले। अस्पताल के सीएमएस डॉ. यतेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में भर्ती एक मरीज की शाम को मौत हो गई, जो देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल से रेफर होकर आया था। शहर के सभी टीकाकरण केंद्रों पर 167 व्यक्तियों को टीका लगाया गया।

See also  रात को महिला की संदिग्ध हालात में मौत, सुबह चुपचाप कर दिया अंतिम संस्कार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...