Home Breaking News प्रधान गांव के अभिभावक, बूथ तक लाएं हर मतदाता: CM योगी आदित्यनाथ
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

प्रधान गांव के अभिभावक, बूथ तक लाएं हर मतदाता: CM योगी आदित्यनाथ

Share
Share

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम प्रधानों के साथ वर्चुअल संवाद में न केवल उन्हें कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए जिम्मेदार महसूस कराया, बल्कि विधानसभा चुनाव में उनकी भूमिका बताते हुए अपनी सरकार के महत्वपूर्ण लाभकारी फैसलों की याद भी दिलाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधान गांव का संरक्षक है, हर मतदाता को बूथ तक लाना आपकी जिम्मेदारी है. साथ ही राजकुमारों ने भी उन पर भरोसा जताया और कहा कि योगी के नेतृत्व में हम सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे.

रविवार को प्रदेश भर के 58,189 ग्राम प्रधानों के साथ वर्चुअल संवाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पंचायतों को देश और राज्य की समृद्धि की धुरी बताया और पंचायतों को और अधिक सशक्त बनाने की जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने न केवल ग्राम पंचायतों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है, बल्कि उन्हें गांवों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रशासनिक अधिकार देकर और पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशासनिक अधिकार देकर उन्हें मजबूत भी किया है. गांव की जरूरतों और पंचायत प्रतिनिधियों की भावनाओं के अनुरूप पंचायतों के सशक्तिकरण का यह कार्य विधानसभा चुनाव के बाद भी जारी रहेगा. ये स्वावलंबी, मजबूत और आधुनिक पंचायतें ही नए यूपी की पहचान होंगी। उन्होंने अब तक कोरोना की लड़ाई में निगरानी समिति के मुखिया के रूप में राजकुमारों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें तीसरी लहर में भी जिम्मेदारी का अहसास कराया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन को याद दिलाते हुए पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि की बात भी दोहरायी. ग्राम पंचायत कोष के गठन की याद दिला दी। कहा कि सरकार का यह फैसला पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान है. उन्होंने गांवों के विकास के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए कार्यों का भी जिक्र किया।

See also  उपचुनाव में वीडियोग्राफी से वाहनों की चेंकिंग करने के आदेश

भाजपा की ओर से बताया गया है कि ग्राम पंचायतों को मजबूत करने के मुख्यमंत्री के प्रयासों की प्रमुखों ने भी सराहना की. हाथरस की मुखिया प्रियंका तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 15 दिसंबर 2021 को जो किया वह अभूतपूर्व था। सीएम ने हमें मजबूत किया। हमारी ताकत बढ़ी। अब 10 मार्च के बाद हम फिर से मिलकर काम करेंगे और उत्तर प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे।

बिजनौर के प्रमुख राहुल ने कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड से गांव के विकास के प्रयासों की जानकारी दी, जबकि लखनऊ के वीरेंद्र शुक्ला ने मार्गदर्शन के लिए सीएम का आभार जताया. चंदौली की नीलम ओहरी ने मुख्यमंत्री को गांव में मनरेगा और कायाकल्प मिशन की जानकारी दी. मेरठ के परमेंद्र ने अधिकार प्राप्त ग्राम पंचायतों की बदलती तस्वीर सुनाई।

डोर-टू-डोर निगरानी समितियां: सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ग्राम प्रधानों से भी सहयोग मांगा. उन्होंने कहा कि यूपी द्वारा दिए गए कोविड प्रबंधन के मॉडल की आज पूरी दुनिया सराहना कर रही है। ग्राम पंचायतों में गठित निगरानी समितियों ने भी इस काम में अहम भूमिका निभाई है और आज वे ऐसी स्थिति में हैं जहां सतर्कता, सतर्कता, सावधानी बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान होने के नाते आप सभी अपने-अपने गांव के अभिभावक हैं और निगरानी समितियों के मुखिया हैं. निगरानी समितियों ने अब तक बहुत अच्छा काम किया है। दोबारा वही काम करना होगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...