Home Breaking News प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे ‘मन की बात’
Breaking Newsराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे ‘मन की बात’

Share
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 26 जुलाई को सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। रविवार को प्रसारित होने वाला कार्यक्रम ‘मन की बात 2.0’ का 14वीं कड़ी होगा। बता दें कि मन की बात कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी देशवासियों के साथ संवाद करते हैं। बीते दिनों प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके इस कार्यक्रम में चर्चा के लिए लोगों से विचार मांगे थे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जून को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया था।

तब प्रधानमंत्री ने चीनी घुसपैठ, लॉकडाउन, अनलॉक-1 का जिक्र भी किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि भारत ने लद्दाख में अपनी भूमि पर आंख उठाकर देखने वालों को माकूल जवाब दिया है। भारत मित्रता की कद्र करता है लेकिन यदि कोई उसकी ओर आंख उठाकर देखता है तो वह इसका उचित जवाब देना में भी सक्षम है। पीएम मोदी ने चीन का नाम लिए बगैर कहा था कि हमारे वीर सैनिकों ने दिखा दिया कि वे कभी भी मां भारती के गौरव को आंच नहीं आने देंगे। लद्दाख में हमारे जो भी जवान वीरगति को प्राप्‍त हुए, उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है।

See also  नोएडा में युवक ने हथौड़ा मारकर बहन की हत्या कर दी, बचाने के लिए दौड़ी मां को भी किया घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...