Neha Dhupia Flaunts Her Baby Bump In Black Bikini: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) दोबारा मां बनने वाली हैं और वो अपने प्रेगनेंसी टाइम को काफी इंजॉय कर रही हैं. इसके साथ ही प्रेग्नेंट होने के बावजूद वह आए दिन फोटोशूट करवाती नजर आती हैं और अपने लुक में अपने अंदाज में ही चार चांद लगा रही हैं. ऐसे में हाल ही में नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने अपने सोशलम मीडिया पर कुछ कमालक की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के घर जल्द फिर से किलकारियां गूंजने वाली हैं, इसी क्रम में अब नेहा (Neha Dhupia) ने अपने पूल सेशन की झलक दिखाई है. तस्वीरों में नेहा (Neha Dhupia)स्विमिंग पूल के किनारे पोज़ देती नजर आ रही हैं, उन्होंने ब्लैक कलर का स्विमसूट पहना हुआ है जिसके साथ उन्होंने सनग्लासेस लगा रखा है. नेहा (Neha Dhupia) ने इन फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, ‘दो लोगों के लिए पूल पार्टी’
ताते चलें कि नेहा इन दिनों न सिर्फ अपने पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं बल्कि अपने वर्क फ्रंट में भी काफी एक्टिव हैं. हाल ही में वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सनक’ (Sanak) के लिए डबिंग करती नजर आई थीं. जानकारी के मुताबिक, फिल्म को बेहजाद खंबाटा ने लिखा है साथ ही वह ही इसका निर्देशन भी कर रहे हैं.
- # A Thursday
- # Angad Bedi
- # bollywood
- # entertainment
- # Entertainment Movies Bollywood
- # Neha Angad Baby
- # Neha Dhupia
- # Neha Dhupia Baby
- # Neha Dhupia Bbay Bump
- # Neha Dhupia Flaunts Baby Bump
- # Neha Dhupia Flaunts Baby Bump In Bikini
- # Neha Dhupia Pregnant
- # Neha Dhupia Shooting
- # अंगद बेदी
- # ए थर्सडे
- # नेहा धूपिया
- # नेहा धूपिया बेबी बम्प
- # मेहर बेदी नेहा धूपिया प्रेग्नेंट