सुशील त्यागी TNI आवाज नोएडा
इस वक्त की बड़ी खबर नोएडा के बहलोलपुर से पति ने प्यार के चक्कर में मारा अपनी धर्मपत्नी को!
गौतम बुद्ध नगर। नोएडा के थाना फेस थर्ड क्षेत्र चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले आरोपी पति जगवीर कुमार ने अपनी धर्म पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी ,मृतक परिजनों के मुताबिक आरोपी जगवीर का किसी महिला से प्यार का चक्कर चल रहा था, जिस के चलते रोज अपनी धर्म पत्नी सोनम के साथ मार पीट करता रहता था
वही प्यार का भूत ऐसा चढ़ा जहां आरोपी जगबीर ने अपनी ही धर्मपत्नी को गला घोट कर मार डाला सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहोंची आरोपी पति जगबीर और उसके पिता को थाना फेस थर्ड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।