ग्रेटर नोएडा में बॉक्सर की हुई हत्या में आज पुलिस ने सनसनी खेज खुलाशा कर दिया। बॉक्सर जितेंद्र मान की हत्या उसकी प्रेमिका ने की जिसका साथ उसके दूसरे प्रेमी और एक दोस्त ने दिया। प्रेमिका ने खुद अपने हाथो से पिस्टल से फायरिंग करते हुए अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। एक अश्लील वीडियो क्लिप को लेकर प्रेमिका और बॉक्सर के बीच विवाद था जिसको प्रेमिका डिलीट करना चाहती थी। आज पुलिस ने प्रेमिका सहित तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 12 जनवरी को फ्लैट में जितेंद्र मान का शव पड़ा मिला था
प्रेमिका ने ही अपने प्रेमी को उतारा मौत के घाट ……….. अपने प्रेमी पर पिस्टल से की अंधाधुन्द फायरिंग तीन गोलिया लगाने से हो गयी प्रेमी की मौत……..अश्लील वीडियो बना बॉक्सर की मौत का कारण ………………….. पुलिस की गिरफ्त में खड़ी इस लड़की ने ही बॉक्सर जितेंद्र मान की हत्या की थी दरसल पुलिस के अनुसार जितेदं मान फ़िलहाल जिम में एक ट्रेनर था जिसमे सृष्टि गुप्ता भी आया करती थी दोनों के बीच जिम में प्यार हो गया और ये दोनों एक दूसरे के साथ समय गुजारने लगे लेकिन एक दिन इन दोनों की नजदीकियां इतनी बढ़ गयी की जितेंद्र मान ने अपनी प्रेमिका सृष्टि का अश्लील वीडियो बना लिया और उसी को लेकर वो लगतार उसको ब्लैकमेल करने लगा जो सृष्टि को नागवार गुजरने लगा सृष्टि बार बार जितेंद्र से वो क्लिप अपने मोबाइल से डिलीट करने की बात कहती रही लेकिन जितेंद्र ने उसकी बातो को दरकिनार कर दिया और क्लिप को डिलीट नहीं किया ने अपनी अश्लील क्लिप की बात अपने दूसरे प्रेमी इमरान कुरैशी को बताई इमरान कुरैशी बुलंदशहर के खुर्जा का रहना वाला था जो खुर्जा में ही अपना स्लॉटर हाउस चलाता था सृष्टि भी खुर्जा की ही रहने वाली थी और फ़िलहाल ग्रेटर नोएडा में ही रह रही थी और फैसन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थी इमरान को जब उसने क्लिपिंग की बात बताई तो उन्होंने जितेंद्र को मारने की प्लांनिग तैयार की। सृष्टि 10 जनवरी को ग्रेटर नोएडा के एवीजे हाइट सोसाइटी के फ्लैट नंबर 606 जितेंद्र के घर पहुंची अपने साथ अपना बेग लेकर गयी जिसमे पिस्टल रखी हुई थी जो इमरान के द्वारा दी गयी थी जीतेन्द्र के फ्लैट पहुंचने के बाद दोनों ने उसने क्लिप डिलीट करने की बात कही लेकिन जितेंद्र ने मना कर दिया और जैसे ही जितेंद्र ने अपना चेहरा पलटा सृष्टि ने पिस्टल ने गोलिया दाग दी जिसमे उसको तीन गोलिया लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी इसके बाद सृष्टि फ्लैट का टला लगाकार जितेंद्र का फोन अपने साथ लेकर चली गयी। जितेंद्र का शव 12 जनवरी को उसके फ्लैट में मिला था।
इन लोगो ने ये पूरी प्लानिंग ऐसे तैयार की जैसे किसी क्राइम शो को देखा कर सब तैयार किया गया हो सृष्टि ने हत्या करने से पहले ही अपना फोन नफीस को दे दिया था जो इमरान का ड्राइवर था वो फोन को लेकर लोनी गाज़ियाबाद में मौजूद और लगातार इमरान से फोन पर बात कर रहा था जिससे की सृष्टि की लोकेशन ट्रेस हो जाये और वो लोकेशन केवल गाज़ियाबाद दिखाए। हत्या के बाद सृष्टि ने जितेंद्र के फोन को तोड़कर किसी नहर में डाल दिया। लेकिन पुलिस ने काफी मसक्कत के बाद सीडीआर निकलकर जांच करते हुए पाया की इसमें सृष्टि का हाथ है तभी पुलिस ने सृष्टि को उठा लिया और इस हत्या की पूरी कहानी खुलती चली गयी