कल अलीपुर थाना इलाके में मिली थी लड़की की डेड बॉडी। मृतक लड़की की हुई शिनाख्त । बुराड़ी थाना इलाके की बाबा कॉलोनी की रहने वाली है मृतिका । 11वीं क्लास की छात्रा, परसों सोमवार से थी गायब। लड़की का प्रेमी और उसके दोस्त को पुलिस ने लिया हिरासत में । प्रेमी ने गला दबाकर की थी अपनी प्रेमिका की हत्या। मृतिका के चहरे और शरीर पर चोट के निशान ।मृतिका के पिता का आरोप की रेप के बाद कि आरोपियों के हत्या । फिलहाल बुराड़ी थाना पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी।
बुराड़ी के देव कॉलेज में पढ़ने वाली ग्यारहवीं क्लास की छात्रा परसों सोमवार शाम से गायब थी। हर रोज की तरह लड़की शाम को करीब 7 बजे तक घर आ जाती थी । लेकिन परसो घर नहीं पहुंची। देर रात इंतजार करने बाद परिजनों ने बुराड़ी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई । उसके बाद कल सुबह अलीपुर थाना इलाके में यमुना पुस्ते के किनारे बुराड़ी से करीब 10 किलोमीटर दूर खेतों में एक लड़की की डेड बॉडी मिली । लड़की के साथ कोई लूटपाट आदि नहीं थी क्योंकि कानों में गहने भी पहने हुए थे। साथ ही लड़की पूरे कपड़ों में थी किसी तरह का मर्डर से पहले रेप जैसा गलत हुआ हो ऐसा भी नजर नहीं आ रहा था । लेकिन मृतिका के परिजनों का आरोप है कि लड़की की हत्या से पहले उसके साथ रेप जैसी वारदात को भी अंजाम दिया गया है । बाकी उसकी पुष्टि पोस्ट मार्टम में हो पाएगी। अलीपुर थाना पुलिस ने जब लड़की की शिनाख्त करनी चाही तो बुराड़ी से लड़की की गुमशुदगी की जानकारी पुलिस को मिली । जब परिजनों को डेड बॉडी दिखाई गई तो उन्होंने अपनी लड़की को पहचान लिया। परिजनों का शक पड़ोस के ही एक लड़के पर था जो फोटोग्राफी का काम भी करता है जब उस लड़के से पूछताछ की तो लड़के ने लड़की की हत्या की बात कबूल ली है । इस ब्वॉयफ्रेंड समेत दूसरे एक दोस्त को भी हिरासत में ले लिया है। सूत्रों की मानें तो दोनों ने गला दबाकर लड़की की हत्या कर दी थी ।
अब इस मामले में सामने आ रहा है कि आरोपी बॉयफ्रेंड ने किसी लड़के के साथ शक के चलते लड़की की हत्या कर दी। फिलहाल बुराड़ी थाना पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच में जुटी है । आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।