Home Breaking News फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंकों से लोन लेने वाले गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंकों से लोन लेने वाले गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंकों से लोन लेने वाले गैंग के दो आरोपियों को फेज 2 थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।

सेक्टर 93ए स्थित एचडीएफसी बैंक के अधिकारी समीर कक्कड़ ने फेज 2 थाने में कुछ लोगों पर फर्जी दस्तावेज के सहारे लोन लेने का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में शनिवार को पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कैलाशपुर गोविंद नगर गाजियाबाद निवासी विनीत और महेंद्र एंक्लेव कवि नगर गाजियाबाद निवासी गजेंद्र को फेज 2 थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयोग किया गया मोबाइल और फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर विभिन्न बैंकों से मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदने के लिए लोन कराए हैं। लोन कराने के बाद ये लोग बैंकों की किस्ते जमा नहीं करते थे और लोन से खरीदे गए सामान को बाजार में बेच देते थे। इस मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं, पुलिस जिनकी तलाश करने में जुटी है।

See also  नोएडा प्राधिकरण की दोहरी नीति के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन करेगा जल्द ही हल्ला बोल प्रदर्शन।
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...