मेरठ। बुधवार को परतापुर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत फर्जी परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गैंग में तीन लड़कियां हैं, जो उनकी शादी कराने की एवज में रकम लेता है। शादी करने के बाद दुल्हन घर का जेवर और सामान लेकर भाग जाती है। हाल में इस गैंग ने रोहतक (हरियाणा) के प्रवीण से दो लाख की रकम लेकर फर्जी शादी करा दी। दस दिन बाद दुल्हन नकदी और जेवर लेकर भाग गई।
यह है मामला
रोहतक निवासी प्रवीण की शादी परतापुर के संदीप ने अपनी साली से 16 जून को कराई थी। संदीप ने शादी कराने के लिए प्रवीण से दो लाख की रकम वसूली। ससुराल जाने के बाद दुल्हन बीमारी का बहाना बनाकर मेरठ आ गई थी। इसके बाद वापस नहीं गई। एसआइ अष्ठवाल ने बताया कि प्रवीण की शिकायत पर पुलिस काफी दिनों से काम कर रही थी। बुधवार को पुलिस ने रिठानी में छापा मारकर लुटेरी दुल्हन पूजा निवासी छोटा हसनपुर, उसके फर्जी जीजा पिंटू निवासी शोभापुर, फर्जी बहन रेखा निवासी रिठानी, फर्जी भाई दर्शन निवासी भमोरी सरधना और प्रमोद निवासी रिठानी को गिरफ्तार कर लिया। प्रवीण की तरफ से मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया। रिठानी का संदीप अभी फरार है।
फर्जी रिश्ता जोड़ कर करते हैं असली शादी
एसआइ अष्ठवाल ने बताया कि गैंग के सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि संदीप, दर्शन, प्रमोद शादी के लिए ग्राहक तलाशने का काम करते हैैं। ग्राहक मिलने पर मंदिर में शादी करा दी जाती है। इसके बाद दुल्हन ससुराल जाते समय रास्ते में बीमारी का बहना बताकर होटल पर गाड़ी रुकवा देती है और टायलेट का बहाना बनाकर भाग जाती है। पूजा ने इसी तरह से तीन शादी की है।
ऐसे हुई थी प्रवीण की अमित से मुलाकात
प्रवीण का जीजा सऊदी में काम करता है, उसके साथ ही मेरठ का अमित काम करता है। अमित का दोस्त संदीप है। प्रवीण के जीजा ने अमित के द्वारा संदीप से प्रवीण का रिश्ता तय किया था। आरोप है कि संदीप ने अपनी साली की शादी कराने के लिए दो लाख लिए थे।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- कई राज्यों में फैला था नेटवर्क
- फर्जी शादी से करते थे लाखों की ठगी
- महिला सहित पूरा परिवार गिरफ्तार