Home Breaking News फिल्म सिटी के लिए डवलपर कंपनी को पहले फिल्म निर्माण की सुविधाएं करनी होंगी विकसित
Breaking Newsउत्तरप्रदेशग्रेटर नोएडा प्राधिकरणप्राधिकरणराज्‍य

फिल्म सिटी के लिए डवलपर कंपनी को पहले फिल्म निर्माण की सुविधाएं करनी होंगी विकसित

Share
Share

नोएडा। यूपी में बनने जा रही विश्वस्तरीय फिल्म सिटी के लिए डवलपर कंपनी को पहले फिल्म निर्माण की सुविधाएं विकसित करनी होंगी। इसके बाद ही मनोरंजन पार्क, होटल, शॉपिंग मॉल आदि बनाने की अनुमति होगी। यही नहीं कंपनी को 1000 एकड़ की जमीन पर फिल्म सिटी का निर्माण हाईब्रिड मॉडल पर करना होगा।

इसके तहत कंपनी को प्राधिकरण जमीन लीज पर 90 साल के लिए देगा। इसके बदले निर्माण कंपनी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को वार्षिक प्रीमियम या आमदनी में हिस्सेदारी के रूप में बड़ी धनराशि देगी। फिल्म सिटी में सारा निर्माण कंपनी को ही करना होगा। सरकार को कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। फिल्म निर्माता, फिल्म निर्माण कंपनियां सीधे डवलपर कंपनी से स्टूडियो बनाने के लिए जमीन लेगी। स्टूडियो में शूटिंग भी किराए पर लिए जा सकेंगे। इसमें प्राधिकरण का दखल नहीं होगा। प्राधिकरण ने यूपी सरकार को इसी मॉडल को अपनाने की संस्तुति भेज दी है।

इस संबंध में प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि सलाहकार संस्था सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार डीपीआर में तीन वित्तीय मॉडल सुझाए गए थे। प्राधिकरण ने इनमें हाईब्रिड मॉडल उपयुक्त पाया है। अरुणवीर सिंह ने बताया कि शासन से मंजूर होने के बाद कंपनियों से टेंडर मांगे जाएंगे। इसके लिए जल्द आरएफपी व आरफक्यू तैयार किए जाएंगे। बुधवार को इस संबंध में औद्योगिक विकास आयुक्त के समक्ष बैठक में इस पर सहमति ली जाएगी। इंटरनेश्नल फिल्म सिटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

See also  कीमोथेरेपी के बाद नकली बाल लगाकर शूटिंग पर लौटीं Hina Khan, टेप से छिपाए निशान, कहा- शो मस्ट गो ऑन

पहले चरण में यह फिल्म निर्माण सुविधाएं विकसित होंगी

– फिल्म स्टूडियो 37 एकड़

-शूटिंग स्थल 278 एकड़

– अन्य सुविधाएं 334.6 एकड़

सहायक भवन 278 एकड़ में

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...