Home Breaking News बच्चों की टेली काउंसलिंग के लिए टोल फ्री नंबर जारी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बच्चों की टेली काउंसलिंग के लिए टोल फ्री नंबर जारी

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

कोविड काल में जीवन शैली में आये बदलाव से पड़ा है बच्चों की मानसिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव

बच्चों को मानसिक स्तर पर भावनात्मक सहारे की जरूरत

बुलंदशहर। कोरोना काल में बड़ी संख्या में लोगों की मानसिक स्थिति पर अलग-अलग कारणों से असर पड़ा है। इस दौर में किस व्यक्ति पर क्या मानसिक प्रभाव पड़ा है इसका अनुमान लगा पाना मुश्किल है। जिस तरह सभी की व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवनशैली में बदलाव आया है, उससे बच्चे अछूते नहीं रह गये हैं, उन पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इस मुश्किल दौर में बच्चों की मानसिक स्थिति को मजबूती प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा संवेदना प्रोग्राम के अंतर्गत एक टोल फ्री नंबर 1800-121-2830 जारी किया गया है। इस टोल फ्री नंबर पर फोन कर टेली काउंसिलिंग ली जा सकती है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सुष्पेंद्र कुमार ने बताया भारत सरकार की ओर से पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट और इंडिया को-विन नेटवर्क ने मिलकर कुछ अच्छे काउन्सलर और मनोचिकित्सकों का एक नेटवर्क बनाया है, इसमें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस के द्वारा तकनीकी मदद ली जा रही है। इस नेटवर्क से ऐसे बच्चे मदद ले सकते है, जिन पर मानसिक या शारीरिक तौर पर कोविड का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इनमें वह बच्चे आ सकते है जो या तो खुद या उनके परिवार का सदस्य कोविड से संक्रमित रहा हो, इस दौरान बच्चों के अंदर जो डर की भावना पैदा हुई है उसकी काउंसलिंग के लिए यह नंबर जारी किया गया है।

See also  कोविड हॉस्पिटल से चार बंदी फरार, कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर अस्पताल लाये गए थे चारों बंदी

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने बताया बच्चों के अंदर भावनाएं अधिक तीव्र होती हैं और जिज्ञाषा भी बहुत होती है। कोविड-19 में जब बड़े लोग अपना मानसिक संतुलन सही नहीं रख पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में बच्चों पर और ज्यादा असर पड़ रहा है। बच्चे अपने आपको अलग-थलग सा महसूस करते हैं और जो बच्चे उपचाराधीन हैं, उन्हें मानसिक स्तर पर एक भावनात्मक सहारे की जरूरत होती है, इसके लिए सरकार की तरफ से यह प्रयास किया गया है। टोल फ्री नंबर पर सुबह 10 बजे से एक बजे तक व दोपहर तीन बजे से रात आठ बजे तक काउंसलिंग की जाती है। अगर वयस्क मानसिक तनाव या चिंता महसूस कर रहे हैं तो राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जनपद के मानसिक रोगियों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9457882943 नम्बर पर कॉल करके मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...