Home Breaking News बदमाश ने फर्जी पुलिस डॉक्टर को ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये की रंगदारी ली
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बदमाश ने फर्जी पुलिस डॉक्टर को ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये की रंगदारी ली

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में रहने वाले वाले डॉक्टर को ब्लैकमेल कर बदमाश ने पांच लाख रुपये की रंगदारी ले ली। जब आरोपी ने पीड़ित से और रुपये मांगे तो उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-29 में रहने वाले डॉक्टर ने बताया कि वह सेक्टर-50 स्थित अस्पताल में कार्यरत हैं। उनका कहना है कि वह काफी समय पहले थेरेपी लेने के लिए शहर में ही एक जगह गए थे। वहां से आने के करीब एक महीने बाद एक युवक ने उनके मोबाइल पर कॉल की। उसने डॉक्टर से कहा कि वह थेरेपी के बहाने एक युवती के पास गए थे। आरोप लगाया कि युवती के साथ संबंध बनाए हैं।

युवक ने कहा कि युवती से मिलने के सबूत उसके पास हैं। पहले तो डॉक्टर ने आरोपी की बातों को अनदेखा कर दिया। फिर आरोपी उन्हें लगातार मैसेज भेजने लगा। उसने कहा कि वह सबूतों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। साथ ही, उनके परिजनों के पास भी भेज देगा। आरोपी ने सबूत नष्ट करने के एवज में डॉक्टर से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। आरोपी ने कहा कि वह पैसे लेने के बाद सबूत नष्ट कर देगा। आरोपी की बातों पर भरोसा कर डॉक्टर ने उसे पांच लाख रुपये ले दिए। पैसे लेने के बाद भी आरोपी ने फिर से डॉक्टर को ब्लैकमेल कर पैसे मांगने शुरू कर दिए। इसको लेकर डॉक्टर के पास बार-बार कॉल करना शुरू कर दिया।

See also  पीएम मोदी कल कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का करेंगे शुभारंभ, 'बुद्ध के महाप्रसाद' से होगा अतिथियों का स्‍वागत

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी से तंग आकर पीड़ित ने सेक्टर-20 थाना पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी मूलरूप से फरीदाबाद का रहने वाला है। अभी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

मामले में बारे में स्पष्ट तौर पर नहीं बता रहा डॉक्टर

बदनामी और परिवार बिखरने के डर से संबंधित डॉक्टर मामले में बारे में स्पष्ट तौर पर पुलिस को जानकारी नहीं दे रहा है। जब पुलिस ने डॉक्टर से पूछा कि आरोपी के पास क्या सबूत थे तो डॉक्टर ने कुछ भी नहीं बताया। डॉक्टर का दावा है कि वह सिर्फ थेरेपी के लिए गया था। जबकि, पुलिस का मानना है कि कोई सबूत होने के कारण ही डॉक्टर ने आरोपी को पैसे दिए। हालांकि, पुलिस अपने स्तर मामले की जांच कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...