Home Breaking News बदला मौसम का मिजाज, भीषण गर्मी के बीच राहत की बारिश, पड़े ओले
Breaking Newsउत्तरप्रदेशदिल्ली

बदला मौसम का मिजाज, भीषण गर्मी के बीच राहत की बारिश, पड़े ओले

Share
Share

भीषण गर्मी की चपेट से परेशान दिल्ली एनसीआर के लोगों को राहत मिलती दिख रही है। मौसम में आए अचानक बदलाव के चलते गर्मी का असर कम हुआ है। दिल्ली व इसके आसपास के इलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़े।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटों में तेज हवाओं के साथ बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही दिल्ली समेत कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई थी। दिल्ली में भी शनिवार सुबह से तेज हवाएं चल रही हैं।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जम्मू-कश्मीर में पहुंचे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पंजाब, हरियाणा के साथ साथ हिमाचल प्रदेश के तमाम इलाकों में मौसम बदलने के साथ ही हरियाणा के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। इसके असर से दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में मौसम करवट ले लेगा।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर 

Low Cost Website Design

मौसम विभाग के डायरेक्टर आर विशेन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली एनसीआर समेत राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश जबरदस्त गर्मी पड़ी है। लेकिन इस स्थिति में अब बदलाव होने जा रहा है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मैदानी इलाकों में हवाओं की दिशा बदल रही है और इसी के साथ उत्तर भारत में अरब सागर से आ रही नम हवाएं भी पहुंच रही हैं।

मौसम के जानकारों के मुताबिक बदले हुए मौसम के बीच 30 अप्रैल तक उत्तर और पश्चिम भारत के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत में मौसम सुहावना बने रहने की संभावना है।

See also  अब गरीब बच्चे भी पढ़ेंगे कॉनवेंट जैसे स्कूलों में, सरकार ने अपग्रेड किए ये 13 प्राथमिक विद्यालय
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...