Home Breaking News बनते ओवरब्रिज से गुरुग्राम में कार गिरने से चालक की मौत
Breaking Newsराज्‍यहरियाणा

बनते ओवरब्रिज से गुरुग्राम में कार गिरने से चालक की मौत

Share
Share

गुरुग्राम । घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के चलते गुरुग्राम में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) से एक कार चालक नीचे गिर गया। घटना की जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। पीड़ित दिनेश कुमार के परिवार की शिकायत पर लापरवाही के कारण मौत के आरोप में पटौदी पुलिस स्टेशन में आरओबी का निर्माण कर रहे लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के ठेकेदार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

रेवाड़ी जिले के निवासी पीड़ित के भाई रण सिंह ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा है कि दिनेश अपनी कार में पटौदी-रेवाड़ी मार्ग से रेवाड़ी से गुरुग्राम जा रहा था। सिंह ने कहा, “जब मेरा भाई पटौदी इलाके में निर्माणाधीन आरओबी में पहुंचा, तो उसकी कार 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।”

पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने कहा कि जांच के आधार पर ठेकेदार के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों के अनुसार, मार्च 2020 में पटौदी के पास रेलवे ओवरब्रिज का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। टूटे हुए हिस्से को ठीक करने के लिए आरओबी पर निर्माण कार्य नवंबर 2020 से चल रहा था। हालांकि, ओवरब्रिज के उस हिस्से को यातायात के लिए बंद नहीं किया गया था और न ही यात्रियों को आगाह करने के लिए मौके पर कोई बोर्ड लगाया गया था।

दुर्घटना के बाद पुलिस ने फ्लाईओवर की ओर जाने वाली सड़क को बंद करने के लिए बैरिकेट लगाए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी दुर्घटना की जानकारी मिलने के बावजूद मौके पर नहीं पहुंचे।

See also  बिजली की समस्या को लेकर करप्शन फ्री इंडिया एवं ग्रामीणों ने एनपीसीएल दफ्तर पर हल्ला बोल प्रदर्शन
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...