Home Breaking News बन्दूक की नोंक पर ज्वेलर की दूकान लूटी , ग्राहक बनकर आये थे बदमाश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बन्दूक की नोंक पर ज्वेलर की दूकान लूटी , ग्राहक बनकर आये थे बदमाश

Share
Share

ग़ाज़ियाबाद अंकुर अग्रवाल

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के न्याय खंड 3 में दुर्गा ज्वेलर्स की शॉप पर आज दिनदहाड़े बदमाशों ने गन पॉइंट पर पूरी दुकान लूट ली बताया जा रहा है कि ग्राहक बनकर पहले एक व्यक्ति आया उसके बाद धीरे-धीरे उसके साथ ही आते गए और बंदूक की नोक पर पूरी वारदात को अंजाम देकर वहां से रफूचक्कर हो गए

वारदात इंदिरापुरम थाने के न्याय खंड 3 की है दिनदहाड़े दुर्गा ज्वेलर्स के नाम की शॉप पर ग्राहक बनकर एक व्यक्ति आता है उसके बाद कुछ सामान खंगाल ता है कुछ देखता है और थोड़ी ही देर में उस लुटेरे के बाकी साथ ही भी आ जाते हैं गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं और करीब 8 से ₹1000000 के सोने और हीरे और चांदी के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं दुकानदार अभी तक भी घबराया हुआ है उसकी हालत बयां करने लायक नहीं

वारदात के बाद ज्वेलर्स की दुकान पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचते हैं तफ्तीश भी शुरू करते हैं लेकिन आखिर इस तरीके से वारदात शहर में लगातार क्यों बढ़ती जा रही है पुलिस का साफ तौर पर कहना है कि ग्राहक बनकर यह लुटेरे आए थे जिसके बाद उन्होंने दुकान पर हाथ साफ किया और बंदूक की नोक पर दुकानदार से लाखों की जूलरी लूट कर फरार हो गए

गौरतलब है कि गाजियाबाद में लगातार लूट और डकैती की वारदातें बढ़ती जा रही हैं हाल ही में राजनगर एक्सटेंशन में ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया गया था जहां पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया उसके कुछ दिन बाद ही आज दोबारा इस तरह की की एक वारदात हुई वह भी इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के नायक खंड में जहां लुटेरों ने पूरी दुकान खंगाल दी और किसी को भनक तक नहीं लगी सवाल सबसे बड़ा है कि आखिर पुलिस कर रही है तो क्या क्यों लूट डकैती जैसी वारदातों पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है

See also  क्या उर्फी जावेद और जावेद अख्तर के बीच में है कोई कनेक्शन? पढ़िए पूरी खबर
Share
Related Articles