Home Breaking News बबलू हत्याकांड का चौथा आरोपी टावर पर चढ़ा, पुलिस पर मामले में फर्जी फंसाने का आरोप लगाया
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बबलू हत्याकांड का चौथा आरोपी टावर पर चढ़ा, पुलिस पर मामले में फर्जी फंसाने का आरोप लगाया

Share
Share

हरदोई। हत्यारोपित मोबाइल टावर पर चढ़ा। पुलिस पर फर्जी फंसाने का आरोप। बघौली थाना क्षेत्र के बन्नापुर निवासी बबलू की हत्या कर दफन कर दिया गया था। शनिवार की शाम से लापता बबलू का मंगलवार को गांव के बाहर दफन शव मिला। जांच में बबलू की पत्नी रीना द्वारा अपने प्रेमी अनुज के साथ मिलकर बबलू की हत्या की बात सामने आई थी। पुलिस ने रीना के साथ ही आरोपित अनुज, उसके साथी रोहित को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस की जांच में पता चला था कि रीना ने अपने जेवर बेंचकर अनुज को दिए थे, अनुज ने उनसे ही पूरी  व्यवस्था की थी और शनिवार को अपने साथी रोहित व राधे के साथ बबलू को बुलाकर ले गया। सभी ने शराब पी और फिर उन लोगों ने बबलू की हत्या कर शव दफन कर दिया। हत्यारोपित रीना के साथ ही अनुज और रोहित को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन राधे फरार था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। शनिवार की सुबह वह गांव के बाहर बने मोबाइल टावर पर चढ़ गया औऱ रीना व अनुज पर गलत तरह से उसका नाम रखने का आरोप लगाने लगा। थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने समझाने का प्रयास किया।

सीओ हेमंत उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उसे काफी समझाया लेकिन वह नहीं माना। थानाध्यक्ष ने टावर पर चढ़ने की कोशिश की तो वह कूदने की धमकी देने लगा। सुबह से ढ़ाई बजे तक पुलिस उसे समझाती रही लेकिन वह नहीं माना। सीओ ने बताया कि जांच हो रही है और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी पर वह नीचे नहीं उतरा।

See also  बदमाश ने व्यापारी के घर में घुसकर लूटपाट की, वजह जानकार रह जायेंगे चकित
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...