Home Breaking News बसपा और भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ता सपा में शामिल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

बसपा और भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ता सपा में शामिल

Share
Share

ग्रेटर नोएडा:- शनिवार को ग्राम मुबारकपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में दर्जनों ने भीम आर्मी और बसपा के स्थानीय नेताओं सपा में शामिल हो गए। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस कार्यक्रम में पूर्व विधान परिषद सदस्य महेश आर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर महेश आर्य ने सपा में शामिल हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों और भ्रष्टाचार के कारण आज देश में आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। बढ़ती बेरोजगारी से देश में भूखमरी के हालात पैदा हो गए है और सरकार इस से बेपरवाह है और जनता का असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है उन्हों कहा कि समाजवादी पार्टी सभी वर्गों का सम्मान करने वाली पार्टी है, जबकि भाजपा समाज को बांटने का काम करती है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन काल में प्रदेश में जंगलराज है।

प्रदेश की पुलिस माफियाओं की तरह काम कर रही है और अपराधियों को संरक्षण दे रही है। भीम आर्मी से सपा में शामिल होने वाले में अमित कुमार, पवन कुमार, सुनील कुमार, सुमन कुमार, गुलजार कुमार, कृष्ण गौतम, डॉक्टर देशराज सिंह, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, सचिन कुमार, ललित जाटव, सतवीर सिंह तवर, राशिद, आमिर खान, और बसपा से सपा में शामिल होने वालों में रोबिन कुमार, कपिल कुमार रवि कुमार, नवीन कुमार, अरुण कुमार, अनुज कुमार, सुमित कुमार, साहिल खान, इसबु खान, बजउद्दीन खान आदि रहे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वर्तमान सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, बेहद चिंतनीय है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम सभी को एकजुट हो इस निरंकुश सरकार को जड़ से उखाड़ फेंक देना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप सेपूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ग्रामीण जिला अध्यक्ष रेशपाल अवाना, श्याम सिंह भाटी, देवेंद्र गुर्जर, विनय सिंह, विकास भनौता, अक्षय चौधरी, सीपी सोलंकी, गजेंद्र भाटी अनूप तिवारी,सूरज त्यागी आदि मौजूद रहे।

See also  भारत ने किया केमिकल हथियार रखने वाले आतंकियों पर वैश्विक प्रयासों का आह्वान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

चाय ठंडी लाने पर बीमाकर्मी को टोकना भारी पड़ा, आग बाबूला होकर सिर में मारी केतली, आरोपी अरेस्ट

नोएडा। नोएडा सेक्टर-18 के ओसियन कॉम्प्लेक्स की बीमा कंपनी में काम करने वाले...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा की पुरानी इमारतें कितनी मजबूत, जुलाई से शुरू की जाएगी जांच

नोएडा शहर की पुरानी बहुमंजिला इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट इस साल जुलाई...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

न्यू नोएडा की जमीनों पर लगेंगे बोर्ड, जमीन खरीदने पर होगा एक्शन

नोएडा। दादरी नोएडा गाजियाबाद विशेष निवेश क्षेत्र (डीएनजीआइआर) के रूप में विकसित होने...