Home Breaking News बहुत आसान है ये प्रोसेस, इस साल छह हजार रुपये पाना है तो अभी करा लीजिए रजिस्ट्रेशन
Breaking Newsव्यापार

बहुत आसान है ये प्रोसेस, इस साल छह हजार रुपये पाना है तो अभी करा लीजिए रजिस्ट्रेशन

Share
Share

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत केंद्र सरकार देश के पात्र किसानों के बैंक खातों में हर वित्त वर्ष में कुल 6,000 रुपये ट्रांसफर करती है। इसी कड़ी में पीएम किसान स्कीम की आठवीं किस्त और वित्त वर्ष 2021-22 की पहली किस्त अप्रैल में जारी हो सकती है। अगर आपने पहले से इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है और आपके केवाईसी से जुड़े दस्तावेज अपडेटेड हैं तो आपको इस योजना के तहत 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्त में हर वित्त वर्ष में छह हजार रुपये मिल जाएंगे। हालांकि, अगर आपने अब तक इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो महज 5-10 मिनट में ऐसा कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले सरकार द्वारा तय अहर्ताओं पर ध्यान देने की जरूरत है। मसलन, डॉक्टर, सीए और वकील जैसे प्रोफेशनल अगर खेती-किसानी करते भी हैं तो उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसी तरह वर्तमान या पूर्व सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और मेयर जैसे जनप्रतिनिधियों को भी इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा ग्रुप डी या मल्टी टास्किंग स्टाफ को छोड़कर किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी को इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। ग्रुप डी या मल्टी टास्किंग स्टाफ को छोड़कर 10,000 रुपये से ज्यादा की मासिक पेंशन प्राप्त करने वाले लोगों को भी इस स्कीम के तहत 6,000 रुपये सालाना नहीं मिलेंगे।

अगर आप सरकार द्वारा तय एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अंतर्गत आते हैं तो आप PM Kisan स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन कराकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

See also  Positive India : वैज्ञानिकों ने बनाई ऐसा डिवाइस झट से लगाएगी छिपे विस्फोटकों का पता

इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगाः

1. PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ को खोलिए।

2. अब सबसे दाहिनी ओर आपको ‘Farmers Corner’ का ऑप्शन मिलेगा।

3. यहां आधार नंबर के साथ कैप्चा कोड डालें।

4. ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य का चुनाव करें और फिर सर्च बटन पर क्लिक कीजिए।

5. आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।

6. नए पेज पर जरूरी जानकारी भरकर सबमिट कर दीजिए।

पीएम किसान के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको नाम, पिता का नाम, पूरा पता, मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड जैसी जानकारियों को भरना होगा। इसके साथ ही आपको उस भूखंड का भी विवरण देना होगा, जिस पर आप खेती करते हैं। यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि जमीन आपके नाम पर रजिस्टर्ड होनी चाहिए।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...