Home Breaking News बाइक बोट घोटाले में अब नोएडा पुलिस भी जब्त करेगी आरोपियों की संपत्ति
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बाइक बोट घोटाले में अब नोएडा पुलिस भी जब्त करेगी आरोपियों की संपत्ति

Share
Share

नॉएडा। बाइक बोट घोटाले में अब नोएडा पुलिस भी बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। इस मामले के आरोपियों की संपत्ति ईडी के बाद अब नोएडा पुलिस भी जब्त करेगी। इसके लिए 26 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जा चुका है। उनकी संपत्ति की पहचान की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से घोटाले के शिकार हुए लोगों को राहत मिली है।

बाइक बोट मामले को जिले का अभी तक का सबसे बड़ा घोटाला माना जाता है जिसमें लाखों लोगों से हजारों करोड़ की ठगी हुई है। इस घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू और ईडी समेत 17 एजेंसियां कर रही हैं। नोएडा की क्राइम ब्रांच भी इस प्रकरण से जुड़े नौ मामलों की जांच कर रही है। इस मामले में गिरफ्तार हो चुके 26 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जा चुका है जिसमें मुख्यारोपी संजय भाटी भी शामिल है। अपर आयुक्त (कानून और व्यवस्था) लव कुमार ने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों की संपत्ति की पहचान की जा रही है। आरोपियों द्वारा ठगी के पैसे से बनाई गई संपत्ति को पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करेगी। पुलिस ने आरोपी बिजेंद्र हुड्डा के सीए कहे जाने वाले मनोज त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है और उससे ठगी के पैसे से बनाई गई सारी संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

बिजेंद्र हुड्डा की तलाश जारी

इस घोटाले में बिजेंद्र हुड्डा सबसे अहम है, जिस पर तमाम जांच एजेंसियों की नजरें टिकी हैं। उसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस भी जारी हो चुका है। वह गिरफ्तार नहीं हो सका है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में दो साल पहले सबसे पहला मुकदमा दर्ज होते ही हुड्डा विदेश भाग गया था।

See also  रोवमैन पॉवेल का गरजा बल्‍ला, Sikandar Raza का कैमियो; Dubai Capitals ने डेजर्ट वाइपर को रौंदा

—-

संजय भाटी की पत्नी का सुराग नहीं

बाइक बोट घोटाले के मुख्यारोपी संजय भाटी की पत्नी दीप्ती बहल की भी पुलिस को तलाश है। उसके लोनी स्थित मकान की कुर्की टीम कर चुकी है लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। वह इस मामले में पिछले करीब दो साल से फरार चल रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...