Home Breaking News बाबरी मस्जिद किसने तोड़ी क्या सपा-बसपा ने इसपर कभी सवाल किया, नहीं क्योंकि मस्जिद मेरी थी: असदुद्दीन ओवैसी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

बाबरी मस्जिद किसने तोड़ी क्या सपा-बसपा ने इसपर कभी सवाल किया, नहीं क्योंकि मस्जिद मेरी थी: असदुद्दीन ओवैसी

Share
Share

कानपुर। एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा क‍ि मेरी मस्जिद (बाबरी) शहीद हो गई। जिन लोगों ने इसे कलंकित किया, उन्होंने भारत की नींव और कानून के शासन को बाधित करने का काम क‍िया है। क्या सपा, बसपा या कांग्रेस में से किसी ने कुछ कहा? उन्होंने आंखें मूंद लीं हैं क्योंकि यह मेरी मस्जिद थी, उनकी नहीं। इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने रव‍िवार को चुन्नीगंज स्थित जीआइसी ग्राउंड में आयोज‍ित जनसभा में कहा क‍ि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में एआइएमआइएम सौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। छोटे राजनैतिक दलों से गठबंधन भी करेगी। इस दौरान उन्होंने सपा व शहर में सोलंकी परिवार को भी निशाने पर रखा। सीएए-एनआरसी में हुए बवाल के दौरान चार लोगों की मौत, किदवई नगर, उन्नाव व कासगंज में हुई मुस्लिमों की मौत को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा प्रदेश में मुस्लिमों की 19 फीसदी आबादी होने के बावजूद उनका कोई लीडर नहीं है। उनमें से काई डिप्टी सीएम तक नहीं हुआ। मुस्लिमों को अपनी हिस्सेदारी के लिए लड़ाई लड़नी होगी। इसके लिए लीडरशिप बनानी होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनैतिक दल को मुस्लिमों की चिंता नहीं है। मुस्लिमों की जान की भी कोई कीमत नहीं है। मुस्लिम किसी राजनैतिक दल का कैदी नहीं है। वह अपना फैसला खुद कर सकता है। इसके लिए चुनाव में उसको एकजुट होकर वोट की ताकत दिखानी होगी। अपना नेतृत्व खुद बनाना होगा। मुस्लिमों को अपने बीच से डिप्टी सीएम बनाना होगा।  उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने आजम खां के लिए कुछ नहीं किया। सपा का सबसे बड़ा मंत्री जेल में है और अखिलेश यादव चुप है। इससे यह समझ में आता है कि मोदी व अखिलेश के बीच क्या रिश्ता है। उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करती है। अतीक अहमद गुजरात की जेल में है, उनसे मिलने नहीं दिया गया।

See also  प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी युवती, डाई की शीशी ली और पहुँच गई थाने और फिर......

सोलंकी समझ ले, शेर आ गया है: असदुद्दीन उवैसी ने जनसभा में कहा कि सपा के विधायक ने कुछ काम नहीं किया। खुद को मुस्लिम बताकर जीतते हैं, हमसे बड़े मुसलमान नहीं है। सोलंकी यह समझ ले कि शेर आ चुका है, अब भाजपा का डर किसी और को दिखाओ।

हर थाने में दो ठाकुर मिल जाएंगे: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि योगी की सरकार में हर थाने में दो ठाकुर मिल जाएंगे। वे है तो योगी लेकिन दिल से ठाकुर हैं। ठाकुरों को प्रोत्साहित करते हैं। इसी तरह सपा सरकार में यादव मिलते हैं।

जिन्ना शराबी, मुस्लिमों से गद्दारी की: जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने जनसभा में उनका पत्र पढ़ा। पत्र के माध्यम से कहा कि जिन्ना शराबी थे, उन्होंने मुस्लिमों के साथ गद्दारी कर मुल्क का बंटवारा किया। आजादी मिले वर्षों बीतने के बाद भी मुस्लिम पंचर बना रहा है। आरोप लगाए कि कांग्रेस सरकार दंगे कराकर मुस्लिमों के धमकाती रही। इंदिरा गांधी अजमेर शरीफ चली जाती तो मुस्लिम खुश हो जाते। मुलायम सिंह ने भी मुस्लिमों के लिए कुछ नहीं किया।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...