चले गाँव प्राधिकरण की ओर
ये लड़ाई हमरे बच्चों के रोज़गारों की है
ये लड़ाई हमारे घरों को बचाने की है
ये लड़ाई शिक्षा की है
ये लड़ाई चिकित्सा की है
ये लड़ाई 64.7 अतिरिक्त मुआवज़े की है
ये लड़ाई हमारे हमरे 10% प्लांटों की है
ये लड़ाई 45 साल से लगातार प्राधिकरणों ने मचाईं किसानों की लूट के ख़िलाफ़ है।
नोएडा महानगर के कार्यक्रम
जनपद गौतम बुद्ध नगर में तीनों प्राधिकरण के खिलाफ 18 अक्टूबर 2021 के आंदोलन को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क 09 अक्टूबर 2021 को सुबह 10 बजे गांव बख्तावरपुर सेक्टर 127 सरकारी स्कूल में किसान मीटिंग हे ओर उस के बाद अगली मीटिंग 11 :30 बजे गाँव असगरपुर संदीप अवाना ग्राम अध्यक्ष जी घर पर है और अगली मीटिंग 12:30 बजे ग्राम गढ़ी शास्त्री में ललित चौहान ग्राम अध्यक्ष जी के निवास पर है और उस के बाद अगली मीटिंग 1 :30 बजे ग्राम बजीतपुर भाई जितेंद्र के घर पर है आप सभी नोएडा महानगर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सदर तहशील के कार्यक्रम
सदर तहसील में जनसंपर्क 09 अक्टूबर 2021 को सुबह 9:30 बजे नवादा की जगह बल्लू खेड़ा, 11:00 बजे अमरपुर की जगह सलारपुर, 12:30 बजे अट्टा गुजरान में है जिसमें आप सभी सदर तहसील के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जेवर तहसील के कार्यक्रम
दोपहर दो बजे छातंगा झुप्पा आदि गाँवों मे किया जायेगा जनसंपर्क