देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बारिश ने सिविक एजंसियों की पोल खोल दी है रविवार को भी बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाको में जल भराव हो गया था मिंटो रोड ,आई टी ओ , जखीरा अंडर पास में तो जल भराव के चलते कई वाहन फस गए थे जिसमें एक ऑटो ड्राइवर की मौत भी हो गई थी लेकिन श्याद सिविक एजंसियों ने इस घटना से कोई सबक नही सीखा आज भी बारिश की वजह से कई इलाकों में जल भराव हुआ जखीरा अंडर पास में रविवार को हुई बारिश में बस सहित कई वाहन डूब गए थे और आज भी बारिश की वजह से जल भराव के चलते वहा बस फस गई जल भराव की वजह से वहा लंबा जाम भी लग गया जल भराव की वजह से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।