Home Breaking News बिजली की चिंगारी से गन्ने की फसल जली, ग्रामीणों का हंगामा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बिजली की चिंगारी से गन्ने की फसल जली, ग्रामीणों का हंगामा

Share
Share

रिंकू लोधी की खबर

औरंगाबाद: अगौता थाना क्षेत्र के गांव पवसरा माजरा में गुरूवार शाम एक किसान की गन्ने की फसल में बिजली की चिंगारी से आग लग गई। किसानों ने टैªक्टर से गन्ने के खेत की जुताई कर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। पीड़ित किसान ने बिजली विभाग के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

गांव पवसरा के माजरा निवासी किसान विजयपाल सिंह पुत्र रिसाल सिंह के खेत में खड़ी गन्ने की फसल में गुरूवार की शाम बिजली के आने पर तारों के आपस भिड़ने से बिजली की चिंगारी निकलने पर आग लग गई। गन्ने की फसल में आग लगने की सूचना पर सैंकड़ों ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिये दौड़ पड़े। किसानों ने गन्ने के खेत की टैªक्टर से जुताई कर अन्य गन्ना की फसल को आग से बचा लिया। गन्ने की फसल में आग लगने से गुस्साये ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि जिस गन्ने के खेत में आग लगी है उस खेत के ऊपर से हाईटेंशन की लाइन गुजर रही है। हाईटेंशन की लाइन काफी नीची है। हल्की हवा चलने पर तार आपस में भिड़ जाते हैं। इसी लाइन की मरम्मत कराने के लिये विद्युत विभाग से कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन विभाग ने लाइन की मरम्मत कराने की कोई सुध नहीं ली है। पीड़ित किसान ने बताया कि उसकी करीब चार बीघा गन्ने की फसल जली है। पीड़ित किसान ने बिजली विभाग के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। अगौता इंस्पेक्टर धु्रव भूषण दूबे ने बताया कि पीड़ित किसान द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

See also  कई बड़े मुद्दों पर मुहर लगाने के लिए यूपी विधानसभा चुनाव के बाद होगी नोएडा प्राधिकरण की अहम बैठक
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...