Home Breaking News बिजली के मीटर को नो डिस्प्ले कर ,रीडिंग गायब करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

बिजली के मीटर को नो डिस्प्ले कर ,रीडिंग गायब करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share
Share

मेरठ । मेरठ एसओजी और मेरठ पुलिस की संयुक्‍त कार्रवाई ने बिजली चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये बिजली मीटर को नो डिस्प्ले कर रीडिंग को गयाब कर बिजली विभाग को बड़ा नुकसान पहुंचाते थे।

पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यो को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मशीन, मीटर और कई संदिग्‍ध चीजे बरामद की हैं जिससे ये मीटर रीडिंग गायब करते थे

फिलहाल दोनों अभियुक्‍तों से पूछताछ की जा रही है। इसमें और कई नाम सामने आने की आशंका है

बुधवार को मेरठ पुलिस और एसओजी की संयुक्‍त कार्रवाई ने बडे गिरोह का राजफाश करते हुए बिजली विभाग को एक बड़े नुकसान से बचाया है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी तपेश्वर सागर ने टीम के साथ नौचंदी थाना के एसएसआई वरुण शर्मा के साथ घेराबन्दी कर दो व्यक्तियों को जैदी फार्म चौकी के पास से पकड़ा

बताया कि जिन संदिग्ध आरोपियों को पकड़ा वो आकिल व साजिद है जो मेरठ के रहने वाले है

विद्युत विभाग के अधिकारी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर आए और निरीक्षण किया।

बताया कि ये उपकरण बिजली के मीटर की रीडिंग समाप्त कर देते थे। जिससे विद्युत विभाग को भारी हानि हो रही है, विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा इन उपकरणों का डैमो एक घर के मीटर पर कराया गया तो कुछ सेकंड उक्त उपकरणो को मीटर के सामने घुमाने पर मीटर की रीडिंग शून्य हो गई व डिस्प्ले गायब हो गई।

अभियुक्तो ने बताया कि एक मीटर की रीडिंग गायब करने के उन्हें 500 रुपये मिलते थे

See also  दो किलो सोना लूटने वाला गिरफ्तार, पहले भी कर चुका है बड़ी लूट

नौचंदी पुलिस और बिजली विभाग इनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है और पूरे मामले की जांच में जुट गई ताकि पता चल सके कि इस गिरोह में कितने लोग काम कर बिजली विभाग को चुना लगा रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...