नीरज शर्मा की रिपोर्ट
औरंगाबाद : लखावटी बिजलीघर क्षेत्र के गांव प्रेमपुर में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम के साथ ग्रामीणों ने जमकर की मारपीट। जिसमें एक संविदाकर्मी घायल हो गया। जेई ने तीन आरोपितों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है।
मंगलवार की शाम गांव प्रेमपुर में विद्युत विभाग की टीम बिजली चोरी पकड़ने एवं बकायादारों के कनेक्शन काटने के गई थी। टीम ने एक मकान में घुसकर केबिल चैक किया तो उस मकान के परिजनों केबिल चैकिंग का विरोध करने लगे। इसी मामले को लेकर टीम और परिजनों के बीच गाली गलौच होने लगी। बाद में मकान स्वामी व उसके पु़त्रों ने टीम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें एक सोहनपाल नाम का संविदाकर्मी घायल हो गया। टीम के साथ मारपीट होने की सूचना पर जेई मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उनके साथ भी गाली गलौच कर डाली। जेई ने तीन आरोपितों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। घायल संविदाकर्मी को उपचार के लिये लखावटी सीएचसी में भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था।