Home Breaking News बिहार : एक ही परिवार के 3 की मौत घर में लगी आग
Breaking Newsराज्‍यराष्ट्रीय

बिहार : एक ही परिवार के 3 की मौत घर में लगी आग

Share
Share

गया। बिहार के गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक घर में आग लग जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की झुलसकर मौत हो गई। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक, डिहुरी गांव में जगलाल मांझी अपने पूरे परिवार के साथ घर सो रहे थे, तभी उनके घर में आग लग गई। आग की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की। आग पर ग्रामीण जब तक काबू पाते तब तक घर में सोए जगलाल मांझी, देवंती देवी और मूंगिया देवी की मौत हो गई।

अतरी के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने गुरुवार को बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों शवों को बरामद कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा कि आग लगने का स्पष्ट कारण अब तक पता नहीं चल पाया है, आशंका व्यक्त की जा रही है कि ठंड को लेकर आग तापने के लिए आग जलाई गई होगी, जिससे रात को आग लग गई। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

 

See also  ODI वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, चोट से वापसी कर ये खिलाड़ी सीधे बना कप्तान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...