Home Breaking News बिहार के बेगुसराय में अगले 16 तारीख़ तक बढ़ा लॉक डाउन
Breaking Newsबिहारराज्‍य

बिहार के बेगुसराय में अगले 16 तारीख़ तक बढ़ा लॉक डाउन

Share
Share

रिपोर्ट- जीवेश तरुण

बिहार- बेगूसराय: बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस के बीच बेगुसराय में अगले 16 तारीख़ तक लॉक डाउन की घोषणा की है । पर लॉक डाउन के बीच एक ऐसी तस्बीर सामने आई है, जिसमे न सिर्फ दो परिवार बल्कि पुलिस वाले का भी दिल जीत लिया । दरअसल ये मामला एक प्रेमी युगल का है जिसने साथ जीने और मरने की खातिर घरबार को छोड़ दिया पर अपनी जिद नही छोरी । प्रेमी और प्रेमिका के इस जिद के बाद न सिर्फ पुलिस वाले बल्कि दोनों का परिवार भी इस शादी के लिए राजी हो गया । खास बात ये है कि पहले ये शादी नगर थाना सम्पन्न होने वाली थी पर बाद में ये शादी काली स्थान मंदिर में।संपन्न हुआ। वही शादी में नहीं बैंड बाजा था और ना ही बारात बस इस शादी में मात्र लड़की एवं लड़का का ज़िद। इस जीत के आगे पुलिस वाला भी झुक गए और पुलिस वालों ने शादी करने का फरमान जारी कर दिया।

भियो – कटिहार जिला के करैया गांव के रहने वाले सुबोध गोस्वामी के पुत्र पुष्पराज गोस्वामी और सरीफन खातून पिछले पांच बर्षो से एक दूसरे से प्यार करते थे । दोनों का ये परवान गाय और बकरी चराने के दौरान पनपा था । एक दिन शादी की नियत से दोनों परिवार को छोड़कर दिल्ली भागकर जाने लगे। इसी दरम्यान पुष्पराज गोस्वामी ने अपने एक भाई को फोन कर दिल्ली जाने की व्यवस्था करने को कहा । जिसके बाद उसके भाई ने व्यवस्था करने की जगह इसकी सूचना बेगूसराय नगर थाना पुलिस को दी । जिसके बाद नगर थाना की पुलिस ने दोनों प्रेमी और प्रेमिका को थाना उठाकर ले आयी । नगर थाना की पुलिस ने दोनों को अपने घर जाने की बात कही पर दोनों साथ और जीने और मरने की बात कहने लगे।जिसके बाद पुलिस का कलेजा भी पसीज गया और दोनों ही परिवार को इसकी सूचना दी ।

See also  बिहार में 65 साल की महिला 14 महीने में 8 बार बनी 'मां'!

बाद में दोनों ही परिवार के लोग शनिवार को नगर थाना पहुंचे । जहां नगर थाना अध्यक्ष ने दोनों की शादी नगर थाना में कराना की व्यवस्था की । बाद में किसी कारण बस ये शादी कोर्ट में कराने की बात कही ।लेकिन कोर्ट बंद रहने के कारण दोनों ही परिवार गायत्री मंदिर पहुंचा जहां मंदिर के लोगों ने इस शादी से इनकार कर दिया। फिर बाद में दोनों ही प्रेमी बेगूसराय काली मंदिर से जहां इसी तरह से यह शादी संपन्न हुई ।खास बात यह है कि प्रेमी और प्रेमिका नगर थाना से दुल्हन और दूल्हे की निवास में मंदिर पहुंचे थे । इस दौरान प्रेमी और प्रेमिका ने लॉकडाउन का पालन करते हुए मास्क लगाकर शादी की।इस दौरान इस शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे । जैसे-तैसे संपन्न हुई इस शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन काफी खुश नजर आए और उन्होंने एक बार फिर से साथ जीने और मरने की बात दुहराई। इन दोनों प्रेमी युगल को शादी को देखकर लोग भी काफी।खुश नजर आए खासकर इस शादी चर्चा का विषय बना हुआ है ।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...