सेक्टर-34 बी-9 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव में निर्विरोध आरडब्ल्यूए समिति गठन हुआ फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 महासचिव एवं चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार को नामांकन दाखिल की अंतिम तिथि के साथ रविवार को नाम वापसी एवं सोमवार को जांच की तिथि निर्धारित थी। 11 पदों पर मात्र 11 प्रत्याशियों एवं एक पद पर केवल एक उम्मीदवार का नामांकन आने पर निर्विरोध आरडब्ल्यूए समिति गठित की गई । जिसमें सरंक्षक अनिल कुमार शर्मा अध्यक्ष पद पर देवेंद्र कुमार उपाध्यक्ष विक्रम सिंह,दिनेश चंद्र पंत महासचिव दान सिंह कार्की सचिव मधुसूदन नायर संयुक्त सचिव अनिल टंडन कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह ठाकुर एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कौशल कुमार श्रीकुमारण राजेन्द्र प्रसाद जादली निर्वाचित हुए। अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के पश्चात देवेंद्र कुमार ने चुनाव समिति एवं निवासियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा सहायक चुनाव अधिकारी एस के सिंघल के सी रावत फेडरेशन आरडब्लूए सेक्टर 34 अध्यक्ष के के जैन आदि उपस्थित रहे।